22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs Ban: बुमराह को साथ देने वापस लौट रहा है ये खूंखार गेंदबाज, नाम जानकर हो जाएंगे गदगद

Ind vs Ban: मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू हो रही दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं.

Ind vs Ban: भारतीय टीम जल्द ही बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. इस सीरीज में खास बात यह है कि जिसका सभी दर्शक को इंतजार था. वह खूंखार गेंदबाज की टीम में वापसी हो रही है. जी हां दोस्तों ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद शमी है. शमी वनडे वर्ल्ड कप के बाद चोटिल होने के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. कयास लगाई जा रही है कि अब शमी की टीम में जल्द वापसी होगी. शमी बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू हो रही दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं. मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, उन्होंने सिर्फ 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे.

Ind vs Ban: टखने की चोट के कारण गए थे बाहर

वनडे वर्ल्ड कप के बाद मोहम्मद शमी को दाहिनी एड़ी में चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. इसके चलते उनको इस साल 2024 में सर्जरी भी करवानी पड़ी थी. वह क्रिकेट से कई महीनों से दूर रहे हैं. शमी अपनी चोट से काफी अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, शमी फिलहाल एनसीए में अपने रिहैब के अंतिम चरण में हैं और पिछले महीने उन्होंने गेंदबाजी शुरू की थी.

Ind vs Ban: शमी ने शुरू किया अभ्यास

सूत्रों के हवाले से ये खबर निकल के सामने आ रही है कि शमी फिट होने के बाद धीरे-धीरे अपनी गेंदबाजी का कार्यभार बढ़ाया है. इस महीने की शुरुआत में, श्रीलंका के लिमिटेड ओवर के दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी है. उनका लक्ष्य 19 सितंबर से चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले भारत के पहले टेस्ट मैच में खेलना है, ताकि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकें.

Ind vs Ban: ऐसा रहा है शमी का इंटरनेशनल करियर

मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज हैं. उनके नाम तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 448 विकेट दर्ज हैं. यह विकेट उन्होंने 188 मैच खेलते हुए अपने नाम किए. 64 टेस्ट मैचों में शमी ने 229 विकेट, 101 वनडे मुकाबलों में 195 विकेट और 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं. शमी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, जिसे रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें