21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs BAN: भाई लेटा, बहन का दिल टूटा, फिर भी नहीं बचा विकेट, इस खिलाड़ी की गलती से गवाया विकेट, देखों वीडियो

IND vs BAN Abhishek Sharma Run Out: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर 75 रन की विस्फोटक पारी खेली. लेकिन इस पारी का अंत बेहद निराशाजनक रहा. शानदार शतक की ओर बढ़ते हुए अभिषेक रन आउट हो गए और विकेट के बाद उनकी बहन का रिएक्शन वायरल हो गया.

IND vs BAN Abhishek Sharma Run Out: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 मुकाबले में भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) की भिड़त हो रही थी. इस मैच में युवा ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने कुल 25 गेंदों में शानदार फिफ्टी लगाई और तेज गति से आगे बढ़ते हुए शतक की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन बीच मैदान में हुई एक बड़ी गलतफहमी के चलते उनका विकेट गिर गया. इस रन आउट ने उनके शतक के सपने को चकनाचूर कर दिया और इस दौरान मैदान के बाहर बैठी उनकी बहन की आंख में आंसू आ गए. जिसका रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

अभिषेक की तूफानी शुरुआत

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. इसके बाद बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम ने जोरदार शुरुआत की. उप कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे अभिषेक शर्मा ने शुरू से ही बांग्लादेशी गेंदबाजों पर हमला बोल दिया. उन्होंने चौकों और छक्कों की झड़ी लगाकर रनगति को ऊंचा बनाए रखा. सिर्फ 25 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी कर चुके अभिषेक ने दिखा दिया कि क्यों उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है. उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था.

रन आउट बना दर्दनाक पल

भारत की पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद पर वो वाकया हुआ जिसने अभिषेक की पूरी लय तोड़ दी. मुस्तफिजुर रहमान की वाइड गेंद को सूर्यकुमार यादव ने बैकवर्ड पॉइंट की ओर खेला. नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े अभिषेक रन के लिए दौड़ पड़े. फील्डर रिशद हुसैन ने शानदार डाइव लगाकर गेंद रोकी और तुरंत गेंदबाज को थ्रो कर दिया. उसी दौरान सूर्या ने पहले रन का कॉल दिया, लेकिन बाद में अभिषेक को वापस भेज दिया. तब तक अभिषेक आधी पिच पार कर चुके थे. मुस्तफिजुर ने गेंद को पकड़कर आसानी से बेल्स गिरा दीं. अभिषेक डाइव लगाकर भी क्रीज तक नहीं पहुंच पाए और निराशा में पिच पर ही लेट गए.

बहन की आंखों में छलके आंसू

इस रन आउट से सिर्फ अभिषेक ही नहीं बल्कि उनके परिवार पर भी गहरा असर पड़ा. स्टैंड्स में बैठी उनकी मां और बहन कोमल शर्मा पूरे मैच के दौरान उनका उत्साह बढ़ा रही थीं. लेकिन जब अभिषेक दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए तो कोमल की आंखों से आंसू छलक पड़े. अभिषेक की इस पारी और रन आउट का यह भावुक पल कैमरों में कैद हो गया. इसके बाद अभिषेक की बहन का वो भावुक पल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

धुआंधार पारी ने जीता सबका दिल

हालांकि रन आउट होना निराशाजनक रहा, लेकिन अभिषेक की 37 गेंदों पर 75 रनों की पारी बेहद खास रही. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के जमाए. बल्लेबाजी के दौरान उनके शॉट चयन और आत्मविश्वास ने यह साबित कर दिया कि वह आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ साबित हो सकते हैं.
भले ही शतक से वह चूक गए हों, लेकिन इस मैच ने उनके करियर में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया.

करियर पर एक नजर

अभिषेक शर्मा ने जुलाई 2024 में अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. बहुत कम समय में ही उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है. अब तक खेले 22 मैचों की 21 पारियों में उन्होंने 783 रन बना लिए हैं. उनके नाम पर 4 अर्धशतक और 2 शतक दर्ज हैं. उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 135 रन है, जो भारतीय बल्लेबाज का टी20 में सबसे बड़ा स्कोर भी है.

 ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025: भारत ने फाइनल में बनाई जगह, दूसरे स्थान के लिए लड़ेंगे पाकिस्तान-बांग्लादेश, कुछ ऐसा दिख रहा प्वाइंट्स टेबल

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रनों से रौंदकर बनाई फाइनल में जगह, निकल गई सारी हेकड़ी

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel