14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रनों से रौंदकर बनाई फाइनल में जगह, निकल गई सारी हेकड़ी

IND vs BAN: भारत ने बुधवार को बांगलादेश को बुरी तरह रौंदकर एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है. यह इस टूर्नामेंट में भारत की अब तक की पांचवीं लगातार जीत है. 168 रन बनाने के बाद भारत ने फील्डिंग में काफी कैच टपकाए, फिर भी बांग्लादेश को 41 रन पहले ऑलआउट कर दिया. भारत ने संपूर्ण क्रिकेट दिखाया, लेकिन फाइनल में भारत से बेहतर फील्डिंग की उम्मीद की जा रही है.

IND vs BAN: एक सामान्य प्रदर्शन के बावजूद भारत ने बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सुपर फोर क्लैश में बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन की जीत के बाद एशिया कप 2025 के फाइनल में प्रवेश किया. बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने अभिषेक शर्मा के 75 रनों की तेज पारी और हार्दिक पांड्या के 38 रन (29 गेंद) के फिनिशिंग टच की बदौलत 168/6 का स्कोर बनाया. हालांकि यह भारत का एक आदर्श प्रदर्शन नहीं था. पारी के बीच में चार ड्रॉप कैच और एक बल्लेबाजी में कई गलतियों के बावजूद यह जीत हासिल की. ऐसे टूटे-फुटे प्रदर्शन के बावजूद, भारत ने नाबाद फाइनल में अपनी जगह बुक की और सुपर फोर में श्रीलंका के अभियान को समाप्त कर दिया. गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का मुकाबला एक आभासी सेमीफाइनल में बदल गया है. Team India crushed Bangladesh by 41 runs to reach final

एक ही बल्लेबाज के 4 कैच भारत ने छोड़े

भारत की फील्डिंग की समस्या साफ दिखी जब सैफ को 40, 65, 66 और 67 के स्कोर पर कैच छोड़ने के बाद चार जीवनदान मिले. अक्षर पटेल द्वारा पांचवां कैच लपकने के बाद उनकी पारी समाप्त हुई. पाकिस्तान के खिलाफ एक असफल स्पेल के बाद जसप्रीत बुमराह ने विकेट लेने के अपने तरीके में वापसी की. उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर तनजीद हसन तमीम (3 गेंद पर 1 रन) की गेंद को बल्ले का किनारा देकर बांग्लादेश के लक्ष्य का पीछा करने की दिशा तय की, जो शिवम दुबे के हाथों में सुरक्षित पहुंच गई. सैफ हसन और परवेज हुसैन इमोन ने दूसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की जिससे बांग्लादेश ने पावरप्ले की समाप्ति पर 44/1 का स्कोर बनाया.

कुलदीप ने चटकाए 3 विकेट

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव को आक्रमण पर लगाया और उन्हें तुरंत फायदा हुआ. पावरप्ले के बाद दूसरी गेंद पर इमोन ने स्लॉग स्वीप लगाया लेकिन अभिषेक शर्मा को कैच थमा बैठे. उसके बाद बाउंड्री सूख गई और तौहीद हृदय अक्षर पटेल के खिलाफ आउट हो गए, जो 7(10) रन बनाकर लौटे. बांग्लादेश की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने स्टंप से उछाल हासिल कर शमीम हुसैन को तीन गेंदों पर शून्य पर आउट कर दिया. यह सिलसिला जारी रहा और सैफ को दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला. कुलदीप ने 17वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर रिशाद हुसैन और तंजीम हसन साकिब को आउट करते हुए उसे झकझोर दिया.

पावर प्ले में टीम इंडिया के 72 रन

तिलक ने मुस्तफिजुर रहमान को आउट करके बांग्लादेश की पारी 127 रनों पर समेट दी और भारत को फाइनल में पहुंचा दिया. इससे पहले, पारी की शुरुआत में भारत ने धीमी शुरुआत की और पहले तीन ओवरों में केवल 17 रन बनाए. धीमी शुरुआत के बाद, भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए पावर-प्ले में एशिया कप में अपना सर्वोच्च स्कोर 72-0 हासिल किया. शर्मा ने फिर से भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. पावर प्ले के ठीक बाद, रिशाद हुसैन ने शुभमन गिल को 19 गेंदों पर 29 रन पर आउट कर दिया. अगले ओवर में, अभिषेक ने सैफ हसन की गेंद पर खाली मिड-विकेट की पॉकेट से एक रन लेकर टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया.

शिवम दुबे नहीं दिखा पाए कमाल

सातवें ओवर में गिल के आउट होने के बाद, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे को तीसरे नंबर पर प्रमोट किया. यह रणनीति बुरी तरह विफल रही क्योंकि दुबे तीन गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने 11वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार किया. 11वें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने गेंद को बैकवर्ड पॉइंट की ओर खेला, जहां रिशाद हुसैन ने डाइव लगाकर उसे रोक दिया. शर्मा सिंगल लेने की कोशिश में क्रीज से बाहर निकले, लेकिन उन्हें वापस भेज दिया गया. रिशाद ने एक पल रुककर गेंदबाज के छोर पर एक सपाट थ्रो फेंका. अभिषेक शर्मा महज 37 गेंदों पर 75 रन की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हो गए.

ये भी पढ़ें…

वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ डाला छक्के का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कंगारुओं को जमकर धोया

PAK vs SL: जैसे को तैसा, अबरार के विकेट सेलिब्रेशन नकल पर हसरंगा का करारा पलटवार, देखें वीडियो

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel