IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान मैदान पर एक अजीब नजारा देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान दर्शकों को मैदान पर दो-दो ध्रुव जुरेल दिखने लगे. जुरेल ऑस्टेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा हैं, लेकिन यह विकेटकीपर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं था. दर्शक जुरेल को मैदान पर देखकर सोंच में पड़ गए कि क्या उन्होंने सब्सटीट्यूट के तौर पर एडिलेड में डेब्यू किया है. हालांकि तुरंत ही मामला स्पष्ट हो गया, जब सामने से देखने पर वह कप्तान शुभमन गिल नजर आए. गिल ठंड से बचने के लिए जुरेल का स्वेटर पहनकर फील्डिंग कर रहे थे. साथ में जुरेल खुद भी फील्डिंग कर रहे थे. Two Dhruv Jurel were seen together on ground Captain Shubman Gill forgot his kit
ध्रुव जुरेल का स्वेटर पहने दिखे कप्तान गिल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम एडिलेड में जैसे ही मैदान पर उतरी, शुभमन गिल को भारतीय विकेटकीपर ध्रुव जुरेल का स्वेटर पहने देखा गया. जुरेल ने अब तक 50 ओवर के फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है. कप्तान शुभमन गिल शायद अपनी किट लाना भूल गए हों या किसी अन्य कारण से उन्होंने जुरेल का स्वेटर पहन रखा हो. हालांकि, इस दृश्य ने भारतीय दर्शकों के मन में संदेह पैदा कर दिया है कि इंग्लैंड में पंत की तरह केएल राहुल को अचानक जुरेल ने प्रतिस्थापित तो नहीं कर दिया. मैच के दौरान बाद में जुरेल को भी मैदान पर फील्डिंग करते देखा गया.
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही वनडे कप्तान बने हैं गिल
शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम का कप्तान बनाया गया. वनडे सीरीज गिल का पहला असाइनमेंट है. पर्थ में भारत पहला मुकाबला हार चुका है और सीरीज हारने से बचने के लिए गिल को हर हाल में एडिलेड वनडे जीतना ही होगा. गिल ने टीम के कप्तान के रूप में टेस्ट और वनडे में हार के साथ शुरुआत करने का अनचाहा रिकॉर्ड भी बनाया. गिल का निजी प्रदर्शन भी दोनों वनडे में बेहद खराब रहा. पहले वनडे में 10 के स्कोर पर आउट होने वाले गिल दूसरे वनडे में दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए.
वनडे में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम
शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के साथ अपनी 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि, भारत वर्तमान में वनडे रैंकिंग में नंबर 1 है, लेकिन आईसीसी प्रतियोगिताओं में उसे ऑस्ट्रेलिया से आगे निकलने में काफी संघर्ष करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गई है, फिर भी वह वनडे प्रारूप में सबसे प्रभावशाली टीमों में से एक बनी हुई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पर्थ में पहले वनडे में भारत पर दबदबा बनाया और एडिलेड में भी सीरीज जीतने की उम्मीद के साथ उतरी है.
ये भी पढ़ें…
Watch: लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली, क्या वनडे से भी संन्यास का आ गया समय
इतनी खराब किस्मत! टॉस हारने में भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें पहले कब हुई थी जीत
रोहित शर्मा ने गांगुली का तोड़ा रिकॉर्ड, अब केवल सचिन और कोहली से पीछे हैं ‘हिटमैन’

