14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट-रोहित के मैच वाले सारे टिकट बिके, IND vs AUS सीरीज के चार महीने पहले ही फैंस ने थोक में बटोरे

IND vs AUS Ticket Sold Out: भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट राइवलरी लगातार रोमांचक होती जा रही है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे में अभी वक्त है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले ही 90,000 टिकट बेच चुका है. सिडनी वनडे और कैनबरा टी20 के सभी टिकट पूरी तरह से बिक चुके हैं.

IND vs AUS Ticket Sold Out: भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट की प्रतिद्वंद्विता अब चरम पर पहुंचने लगी है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, विश्व कप के अभियानों में शह-मात का खेल और मैदान पर होने वाली छिटपुट छींटाकशी लोगों के आकर्षण की वजह बनी है. बेशक खिलाड़ियों का व्यक्तिगत इन सबसे ऊपर रहेगा. इसी राइवलरी को लोगों ने पसंद किया है और भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे में अभी समय है, लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया आठ मैचों के 90000 टिकट बेच चुका है. सिडनी में तीसरे वनडे और कैनबरा में पहले टी20 के तो सारे टिकट बिक चुके हैं.

भारतीय टीम अक्टूबर नवंबर में आस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी. दौरे की शुरूआत 19 अक्टूबर को पर्थ में होगी और आखिरी मैच आठ नवंबर को ब्रिसबेन में खेला जायेगा. सीए ने एक बयान में कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया और भारत के बीच सफेद गेंद की श्रृंखला अक्टूबर नवंबर में खेली जायेगी. इसे लेकर यहां क्रिकेटप्रेमियों खासकर भारतवंशियों में काफी उत्साह है.’’ टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज में इस भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. जिसके लिए प्रशंसको में काफी क्रेज देखा जा रहा है.

दो हफ्ते के भीतर बिके 90 हजार टिकट

इसमें कहा गया, ‘‘एससीजी वनडे और मानुका ओवल (कैनबरा) टी20 के टिकट चार महीने पहले बिक गए. एमसीजी टी20 और गाबा टी20 के मैचों के टिकटों की भी काफी मांग है. एशेज के टिकटों की रिकॉर्ड बिक्री के बाद सफेद गेंद के मैचों के टिकटों की भी भारी मांग है. आठ मैचों के 90000 टिकट दो सप्ताह के भीतर बिक गए.’’

भारतीय फैंस ने खरीदे ढेर सारे टिकट

सीए के अनुसार अभी तक बिके टिकटों के 16 प्रतिशत से अधिक भारतीय फैन क्लबों ने खरीदे हैं. इसमें कहा गया, ‘‘भारत आर्मी सबसे सक्रिय फैन क्लब में से है जिसने 2400 टिकट खरीदे हैं. फैंस इंडिया ने भी 1400 से अधिक टिकट खरीदे हैं. ब्रिसबेन में बसे अग्रवाल समुदाय ब्रिसी बनियास के अमित गोयल ने गाबा मैच के 880 टिकट खरीदे हैं. गोल्ड कोस्ट के भारतीय समुदाय ने 500 और मेलबर्न के पक्का लोकल ने 500 टिकट खरीदे हैं.’’

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 

पहला वनडे मैच- 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम (पर्थ)

दूसरा वनडे मैच- 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल (एडिलेड)

तीसरा वनडे मैच- 25 अक्टूबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (सिडनी)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 

पहला टी20 मैच- 29 अक्टूबर, मनुका ओवल (कैनबरा)

दूसरा टी20 मैच- 31 अक्टूबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (मेलबर्न)

तीसरा टी20 मैच- 2 नवंबर, बेलेरिव ओवल (होबार्ट)

चौथा टी20 मैच- 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट स्टेडियम (गोल्ड कोस्ट)

पांचवां टी20 मैच- 8 नवंबर, गाबा (ब्रिस्बेन)

पहला टेस्ट हार गया भारत, लेकिन खुश हैं दिग्गज क्रिकेटर्स, इसको बताया टीम का सकारात्मक पहलू

ईशान किशन अकेले नहीं, 5 मौके जब एक-साथ खेले भारत-पाक खिलाड़ी, जहीर, कुंबले और पुजारा जैसे दिग्गज शामिल

‘हमारा 19 नवंबर खराब किया था तो…’, रोहित शर्मा ने किया खुलासा 2023 विश्वकप हार के बाद का प्लान

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel