25.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

India Vs Australia 2nd ODI Cricket Score Online: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रन से हराया, सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा

India vs Australia (Ind vs Aus) 2nd ODI Live Cricket Score, Streaming Online, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच लाइव क्रिकेट स्कोर: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रविवार को यहां दूसरे वनडे में भारत को 51 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के शतक से चार विकेट पर 389 रन बनाये. इसके जवाब में भारतीय टीम नौ विकेट पर 338 रन ही बना सकी. कप्तान विराट कोहली (89 रन) और लोकेश राहुल (76 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली. पहले वनडे में भारत को 66 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

लाइव अपडेट

स्मिथ प्लेयर ऑफ दी मैच

ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार शतक जमाने वाले स्मिथ को प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. स्मिथ ने 64 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदर 104 रन बनाये. पहले मैच में स्मिथ ने 105 रन बनाये और उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया था.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने लिये सबसे अधिक 3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाये. कमिंस ने 10 ओवर में 67 रन देकर भारत के तीन बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा हेजलवुड और एडम जंपा ने दो-दो विकेट लिये. हेनरिक्स और मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिले.

भारत की ओर से केवल कोहली और केएल राहुल ने इज्जत बचायी

भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक बनाये. दोनों को अगर छोड़ दिया जाए तो सभी बल्लेबाजों ने निराश किया. सभी ने आते के साथ बल्ला चलाया और आउट होकर पवेलियन लौट गये.

भारत को 8वां झटका, शमी 1 रन बनाकर आउट

भारत को 48वें ओवर में 8वां झटका लगा. मोहम्मद शमी केवल एक रन बनाकर आउट हुए. शमी का विकेट मैक्सवेल ने लिया. भारत को 9 गेंदों में 62 रन बनाने हैं.

भारत को लगातार दो झटका, जडेजा के बाद राहुल भी आउट

भारत को 47वें ओवर की पहली दो गेंद पर दो झटका लगा. कमिंस ने अपनी पहली गेंद पर पहले जडेजा को आउट किया, फिर दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को अपना शिकार बनाया. जडेजा ने 11 गेंदों में 1 चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाये, वहीं पांड्या ने 1 चौके और एक छक्के की मदद से 31 गेंदों में 28 रन बनाये.

45वें ओवर में भारत का स्कोर 300 के पार

45वें ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार पहुंच चुका है. जबकि क्रीज में इस समय पांड्या और जडेजा की जोड़ी जमी हुई है.

भारत को पांचवां झटका, केएल राहुल अर्धशतक बनाकर आउट

भारत को 44वें ओवर में 5वां झटका लगा है. केएल राहुल 66 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए. राहुल को उडम जंपा ने अपना शिकार बनाया. 44 ओवर में भारत का स्कोर 5 विकेट पर 291 रन है.

40 ओवर में भारत का स्कोर 259 रन

40 ओवर में भारत का स्कोर 259 रन है. जबकि चोटी के 4 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. इस समय हार्दिक पांड्या और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं.

भारत को चौथा झटका, कोहली अर्धशतक बनाकर आउट

भारत को 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौथा झटका लगा. कप्तान विराट कोहली जो आज शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, 87 गेंदों में 7 चौके और दो शानदार छक्के की मदद से 89 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए. 35 ओवर में भारत को स्कोर 4 ओवर में 225 रन है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली के 2000 रन पूरे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने अपना 2 हजार रन पूरा कर लिया है. कोहली ने 40 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 हजार रन पूरा किया. इस दौरान उन्होंने विव रिचर्ड का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विव रिचर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 हजार रन 44 वीं पारी में बनाया था. जबकि सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. सचिन ने भी 40 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 हजार रन बनाये थे. लेकिन कोहली रोहित शर्मा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाये. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 37 पारियों में 2 हजार रन बनाये हैं.

सिडनी में कोहली ने जमाया पहला अर्धशतक

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड कप्तान विराट कोहली के लिए अबतक खराब साबित हुआ है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए सिडनी में पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है. पिछली 6 पारियों में कोहली ने केवल 57 रन बनाये थे, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 21 रन था, जो उन्होंने पहले वनडे में बनाये थे.

टीम इंडिया को तीसरा झटका, श्रेयस अय्यर 38 रन पर आउट

टीम इंडिया को 24वें ओवर में तीसरा झटका लगा. श्रेयस अय्यर 36 गेंदों में 5 चौके की मदद से 38 रन बनाकर हेनरिक्स की गेंद पर आउट हुए. टीम का स्कोर 3 विकेट पर 24 ओवर में 156 रन है.

15 ओवर में भारत का स्कोर ऑस्ट्रेलिया से बेहतर

15 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है, लेकिन विकेट के मामले में पीछे है. ऑस्ट्रेलिया 15 ओवर में बिना विकेट खोये 95 रन बनाये थे, जबकि भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 98 रन बनाये.

भारत को लगातार दूसरा झटका, धवन के बाद मयंक भी आउट

ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया एक बार फिर बेबस नजर आ रही है. 10 ओवर के अंदर टीम इंडिया को लगातार दो बड़ा झटका लगा है. भारत के दोनों ओपनर शिखर धवन 30 और मयंक अग्रवाल 28 रन बनाकर आउट हो गये. मयंक ने 26 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके जमाये. मयंक का विकेट कमिंस ने लिया.

भारत की खराब शुरुआत, शिखर धवन 30 रन पर आउट

ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. धवन 23 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 30 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गये. भारत को स्कोर 8 ओवर में एक विकेट पर 58 रन है.

पांच ओवर में भारत का स्कोर 37 रन, ऑस्ट्रेलिया ने बनाये थे 27 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की है. पांच ओवर में भारत ने 37 रन बना लिया है. अगर पांच ओवर में ऑस्ट्रेलिया के स्कोर की बात करें तो कंगारुओं ने केवल 27 रन बनाये थे.

मयंक और धवन ने की भारतीय पारी की शुरुआत

मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के सामने टीम इंडिया को धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत दिलायी. 4 ओवर में भारत को स्कोर 21 रन है.

पांड्या सबसे सफल गेंदबाज

भारत की गेंदबाजी एक बार फिर नाकाम साबित हुई. हालांकि लंबे समय बाद गेंदबाजी में उतरे हार्दिक पांड्या ने काफी प्रभावित किया. पांड्या ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट चटकाया. बुमराह 10 ओवर में 79 रन देकर एक विकेट चटकाया. शमी ने 9 ओवर में 73 रन देकर एक विकेट चटकाये.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से लगे पांच अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पांच बल्लेबाजों ने आज अर्धशतक जमाया. ओपनर डेविड वॉर्नर ने 77 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 83 रन बनाये. ऑरोन फिंच ने 69 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाये. स्टीव स्मिथ ने 64 गेंदों में 14 चौके और दो छक्के की मदद से 104 रनों की धुआंधार पारी खेली. लबसचगने ने 61 गेंदों में 5 चौके की मदद से 70 रन बनाये और मैक्सवेल ने 29 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 63 रनों की आतिशी पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर, दिया 390 रन का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया है और अपने पुराने टॉप स्कोर 384 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पांच खिलाड़ियों के अर्धशतकीय पारी के दम पर 389 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 389 रन बनाये.

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, लबसचगने अर्धशतक बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट

ऑस्ट्रेलिया को 49वें ओवर में चौथा झटका लगा है. बुमराह ने अपने आखिरी ओवर में लबसचगने को शिकार बनाया. लबसचगने ने 61 गेंदों में 5 चौके की मदद से 70 रन बनाये.

लबसचगने का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुंच चुका है. इस बीच मारनस लबसचगने ने वनडे में अपना चौथा अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. 44 ओवर में टीम का स्कोर 2 विकेट पर 314 रन है.

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, शतक बनाकर स्मिथ आउट

ऑस्ट्रेलिया को 42वें ओवर में तीसरा झटका लगा. स्टीव स्मिथ 64 गेंदों में 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 104 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हुए. लंबे समय बाद गेंदबाजी करने उतरे पांड्या ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. अबतक 3 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 17 रन देकर एक विकेट चटकाया.

लंबे समय बाद हार्दिक पांड्या ने हाथ में थामा गेंद

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने लंबे समय बाद अपने हाथों में बॉल थामा. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कप्तान कोहली ने गेंदबाजी आक्रमण पर तब उतारा जब स्मिथ और लबसचगने की जोड़ी टीम के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. पांड्या ने अपने पहले ओवर में 5 रन दिये. मालूम हो पांड्या ऑपरेशन के कारण लंबे समय तक मैदान से बाहर थे, लेकिन जब उन्होंने वापसी की तो गेंदबाजी नहीं की और बल्ले से रनों की अंबार लगा दी. पहले वनडे में भी उन्होंने शानदार 90 रनों की पारी खेली थी.

स्मिथ की तूफानी बल्लेबाजी, 38 गेंद पर जमाया अर्धशतक

स्टीव स्मिथ ने तूफानी पारी खेलते हुए 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. स्मिथ ने अपना अर्धशतक 7 चौके और एक छक्के की मदद से बनाया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 36 ओवर में दो विकेट पर 235 रन है.

30 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 187 रन

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 30 ओवर में दो विकेट पर 187 रन है. इस समय स्टीव स्मिथ और मारनस लबसचगने की जोड़ी क्रीज पर जमी हुई है.

ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, वॉर्नर 83 पर रन आउट

ऑस्ट्रेलिया को 26वें ओवर में दूसरा झटका लगा. डेविड वॉर्नर 77 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 83 रन बनाकर रन आउट हो गये. वॉर्नर को श्रेयस अय्यर ने रन आउट किया.

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, शमी ने फिंच को बिनाया शिकार

मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलायी. शमी ने 23वें ओवर में फिंच को विराट कोहली के हाथों कैच कराया. फिंच ने 69 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और एक छक्का जमाया. फिंच और वॉर्नर के बीच पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी बनी है. फिंच के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं.

वॉर्नर के बाद फिंच ने भी जमाया अर्धशतक

डेविड वॉर्नर के बाद ऑरोन फिंच ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. फिंच ने चहल के ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 22 ओवर में बिना नुकसान के 136 रन है.

वॉर्नर और फिंच के बीच लगातार दूसरा शतकीय साझेदारी

वॉर्नर और फिंच के बीच लगातार दूसरी बार शतकीय साझेदारी बन चुकी है. पहले वनडे में 157 रन की साझेदारी बनी थी, जबकि अब तक दूसरी वनडे में दोनों के बीच 130 से अधिक की साझेदारी बन चुकी है.

16 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार

ऑस्ट्रेलिया का 100 रन 16वें ओवर में पूरा हुआ. इसके साथ ही वॉर्नर और फिंच के बीच शतकीय साझेदारी भी बन गयी है. लगातार दो मैच में दोनों के बीच शतकीय साझेदारी बनी है.

14वें ओवर में बुमराह ने दिये 12 रन

पारी के 14वें ओवर में कोहली ने बुमराह को एक बार फिर से गेंदबाजी आक्रमण पर उतारा, लेकिन इस बार बुमराह बेहद महंगे साबित हुए और 12 रन लुटा दिये. बुमराह के चौथे ओवर में फिंच ने दो चौके जमाये. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर में बिना नुकसान के 93 है.

भारत के लिए फिर खतरा साबित हो रहे वॉर्नर-फिंच

टीम इंडिया के लिए फिर खतरा बनते जा रहे हैं ऑरोन फिंच और डेविड वॉर्नर. दोनों के बीच एक बार फिर से लंबी साझेदारी बन रही है. इस बीच वॉर्नर ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 ओवर में बिना नुकसान के 81 रन है.

11वें ओवर में स्पिनर को अटैक पर उतारा

कप्तान विराट कोहली ने 11वें ओवर में गेंदबाजी में बदलाव किया और स्पिनर को आक्रमण पर उतारा. चहल ने अपने पहले ओवर में 12 रन दिये. चहल को वॉर्नर ने एक छक्का और एक चौका जमाया.

बुमराह को फिर अटैक पर उतारा, 9वें ओवर में दिये केवल दो रन

विराट कोहली ने 9वें ओवर में बुमराह को फिर से अटैक पर उतारा. बुमराह ने अपने तीसरे ओवर में केवल दो रन दिये. 10वें ओवर में सैनी को गेंदबाजी में वापस लाया. सैनी ने 10वें ओवर में 7 रन दिये. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर में बिना नुकसान के 59 रन.

शमी को फिर से अटैक पर लगाया, 6ठे ओवर में दिये केवल 1 रन

कप्तान कोहली ने मोहम्मद शमी के एंड में बदलाव किया और फिर से अटैक पर उतारा. शमी ने अपने तीसरे ओवर में वॉर्नर को काफी परेशान किया और केवल दो रन दिये. 6ठे ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना कोई नुकसान के 29 रन.

पांचवें ओवर में कोहली ने गेंदबाजी में किया बदलाव, सैनी को लगाया अटैक पर

पांचवें ओवर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी में बदलाव किया और मोहम्मद शमी जगह नवदीप सैनी को अटैक पर लगाया. वॉर्नर ने छक्के के साथ सैनी का स्वागत किया. हालांकि पहली गेंद में छक्का पड़ने के बाद सैनी ने शानदार वापसी की और बाद के 5 गेंदों में केवल 3 रन दिये. पांचवें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर ने 9 रन जोड़े और टीम के स्कोर 27 पर पहुंचाया.

चौथे ओवर में फिंच ने बुमराह पर अच्छे शॉट लगाये

पहले ओवर में बुमराह ने फिंच को परेशान किया, तो दूसरे ओवर में फिंच ने अच्छे शॉट लगाये. पारी के चौथे ओवर में फिंच ने बुमराह को एक चौका जमाया और कुल 8 रन इस ओवर से जोड़े. चौथे ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना नुकसान के 18 रन.

तीसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना नुकसान के 10 रन

तीसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बिना नुकसान के 10 रन बना लिया है. अब तक सारे रन वॉर्नर ने बनाये हैं. तीसरे ओवर तक फिंच ने अपना खाता भी नहीं खोला था.

बुमराह की घातक गेंदबाजी, पहला ओवर डाला मेडन

जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत शानदार तरीके से की है. बुमराह ने अपना पहला ओवर मेडन डाला. बुमराह ने अपने पहले ओवर में ऑरोन फिंच को खुब परेशान किया.

पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 रन बिना नुकसान के

पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बिना नुकसान के 4 रन बना लिये हैं. जबकि वॉर्नर और फिंच की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर जमी हुई है. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की.

वॉर्नर और फिंच ने की पारी की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया की ओर से वॉर्नर और फिंच ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले वनडे मैच में शानदार ओपनिंग की थी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी बनी थी.

सिडनी में विराट को है फॉर्म में वापसी का इंतजार

सिडनी ग्राउंड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए शुभ साबित नहीं हुआ है. यहां उनका बल्ला खामोश रहा है. 6 पारियों में कोहली ने यहां केवल 57 रन बनाये हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 21 रन है. जो उन्होंने पहले वनडे में बनाये थे. जिसमें उन्होंने 21 गेंदों का सामना किया था और दो चौके व 1 छक्का जमाया था.

पहले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया था बल्लेबाजी

पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 374 रन बनाया था. जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर में 8 विकेट पर केवल 308 रन ही बना पायी थी. ऑस्ट्रेलिया ने मैच 66 रनों से जीत लिया था.

ऑस्ट्रेलिया में एक बदलाव

ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव किया गया है. फिंच ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. स्टोइनिस की जगह आज मोइसिस हेनरिक्स को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं

टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. पहले वनडे में जो प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतरी थी, उसी को आज भी कायम रखा गया है.

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ऑरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मारनस लबसचगने, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसिस हेनरिक्स, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड.

भारत प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह्र और युजवेंद्र चहल.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऑरोन फिंच ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

उछाल कर रहा परेशान, गैर जरूरी शॉट से भी बचना होगा

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हेजलवुड ने भारतीय बल्लेबाजों को शॉर्ट बॉल से खूब परेशान किया. शॉर्ट पिच डिलीवरी पर मयंक अग्रवाल, कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का विकेट लिया. इसका अलावा भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ गैर जरूरी शॉट भी खेले. पिछले मुकाबले में शिखर धवन और हार्दिक पांड्या ने ही मोर्चा संभाला था. धवन ने 86 बॉल पर 74 रन बनाये थे. पांड्या ने 76 बॉल पर 90 रन की पारी खेली थी. पांड्या ने इस दौरान 7 चौके और 4 छक्के लगाये थे.

गेंदबाजी में फेरबदल संभव :

भारतीय टीम के गेंदबाजी संयोजन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है, बशर्ते चहल और सैनी दोनों अनफिट घोषित न हों. उनके बाहर होने पर शार्दुल को सैनी की जगह और कुलदीप यादव को चहल की जगह उतारा जा सकता है.

जीत के लिए भारत को यह बदलाव करना होगा जरूरी

60 से अधिक रन लुटाये भारत के टॉप-4 गेंदबाज सैनी, बुमराह, जडेजा, चहल ने अपने 10 ओवर के स्पेल में. चहल ने तो अकेले 89 रन खर्च किये. 6वें बॉलर की कमी खली भारत को पहले वनडे में, धौनी हमेशा पार्ट टाइम गेंदबाज को प्राथमिकता देते थे. कोहली को भी ऐसा करना होगा. हार्दिक को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वह गेंदबाजी के लिए फिट नहीं हैं.

Allrounder की कमी कोहली को

कोहली के पास ऐसे गेंदबाज रह गये हैं, जो बल्लेबाजी नहीं कर सकते और शीर्षक्रम का कोई बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर सकता. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जबर्दस्त फार्म में हैं, जिससे जसप्रीत बुमराह और बाकी गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुए. ऑस्ट्रेलियाई टीम में उभरते सितारे कैमरन ग्रीन को मौका मिल सकता है क्योंकि पहले मैच में मार्कस स्टोइनिस की बाजू में खिंचाव आ गया था. फिंच और स्मिथ दोनों ने संकेत दिया कि ग्रीन वनडे क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं. भारत के शीर्ष क्रम के कुछ बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाये.

भारत को पहले मैच में 66 रन से पराजय का सामना करना पड़ा

पहले मैच में लय पाने के लिए जूझते रहे भारतीय गेंदबाजों को बिना समय गंवाये अपनी गलतियों में सुधार करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बचाने के लिए रविवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. भारत को पहले मैच में 66 रन से पराजय का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से भारत की कमजोरियों का फायदा उठाया, वह कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिए चिंता का सबब है. हार्दिक पंड्या ने 76 गेंद में 90 रन बनाये लेकिन 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल की तरह सिर्फ एक शानदार पारी से मैच नहीं जीता जा सकता. पंड्या ने खुद स्वीकार किया है कि वह फिलहाल गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं और टी-20 विश्व कप से पहले गेंदबाजी नहीं कर पायेंगे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें