IND U19 vs AUS U19: भारत की अंडर-19 टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और यहां टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को लगातार चौथे मुकाबले में शिकस्त दी है. वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब युवा खिलाड़ियों ने यूथ टेस्ट (Youth Test) मैच में भी बाजी मार ली. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 58 रनों से हराते हुए अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. इस जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अहम भूमिका निभाई और मेजबानों को हर विभाग में पीछे छोड़ दिया.
पहली पारी 243 रनों पर सिमटी
मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया U19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 243 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीवन होगन ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए और टीम को संभालने की कोशिश की. उनके अलावा जेड होलिक 38 रन और कप्तान विल मालाजचुक 21 रनों का ही कुछ योगदान दे सके. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. दीपेश देवेंद्रन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए, वहीं किशन कुमार ने 3 विकेट अपने नाम किए.
भारतीय बल्लेबाजों का जलवा
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 428 रन बनाए. टीम की ओर से वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी ने धमाकेदार पारियां खेलीं. वैभव ने 86 गेंदों पर 113 रन ठोके, जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल थे. वहीं वेदांत ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 192 गेंदों में 140 रनों की पारी खेली और 19 चौके जड़े. इनके अलावा खिलान पटेल ने 49 रनों का योगदान दिया. इस तरह भारत ने पहली पारी में ही 183 रनों की बढ़त हासिल कर ली, जिसने मैच का रुख भारतीय टीम की ओर मोड़ दिया.
ऑस्ट्रेलिया की फिर हालत खराब
पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए. पूरी टीम महज 127 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. कप्तान विल मालाजचुक ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज क्रीज पर टिक भी नहीं सके. भारत के लिए खिलान पटेल ने 3 विकेट झटके. वहीं दीपेश देवेंद्रन और अनमोलजीत सिंह ने 2-2 विकेट लेकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.
गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ी
भारतीय गेंदबाजों ने पूरे मैच में बेहतरीन तालमेल दिखाया. पहली पारी में जहां दीपेश देवेंद्रन का जादू चला, वहीं दूसरी पारी में खिलान पटेल और अनमोलजीत सिंह ने विपक्षी टीम को जकड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में महज 50 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद वापसी की कोई गुंजाइश नहीं बची. गेंदबाजों के इस शानदार प्रदर्शन ने भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.
लगातार चौथी जीत
भारत की अंडर-19 टीम ने इस दौरे पर अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप के बाद यूथ टेस्ट में पारी और 58 रनों की जीत हासिल करना टीम के आत्मविश्वास को और मजबूत करेगा. युवा खिलाड़ियों ने साबित कर दिया है कि वे हर परिस्थिति में शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में टीम ने संतुलन दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को मात दी.
ये भी पढ़ें-
अश्विन को लगा झटका, ILT20 में रह गए अनसोल्ड, अब BBL से जुड़कर रचेंगे नया इतिहास
AUS W vs NZ W: महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का जीत के साथ आगाज, न्यूजीलैंड को 89 रन दी मात

