27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OUT दिए जाने के बाद भी बाहर जाने को तैयार नहीं थे यशस्वी जायसवाल, अंपायर पर निकाला गुस्सा, VIDEO

IND A vs ENG A: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में आंपायर के फैसले पर भड़क गए. एक स्पिन गेंद पर अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, जब वह 17 रन बनाकर खेल रहे थे. जायसवाल को लगा कि गेंद बाहर जा रही है, लेकिन मैच में डीआरएस की सुविधा नहीं थी. जायसवाल कुछ देर तक क्रीज पर खड़े रहे, लेकिन बाद में उन्हें बाहर जाना पड़ा.

IND A vs ENG A: भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर की. शुक्रवार को खेले गए इस मैच में जायसवाल को 17 रन पर आउट करार दिया गया, लेकिन वह इस फैसले से खुश नहीं दिखे. जायसवाल ने 25 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाए थे, तभी क्रिस वोक्स की एक इनस्विंगर गेंद उनके पैड पर लगी. अंपायर ने तुरंत आउट का इशारा कर दिया, लेकिन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को यह फैसला पसंद नहीं आया. यह घटना भारत ए की पारी के सातवें ओवर में हुई. इंग्लैंड लायंस के कप्तान जेम्स रियू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. बादल छाए होने के कारण गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. जायसवाल ने एक फुल लेंथ गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन वह चूक गए और गेंद उनके पैड पर लगी. जायसवाल को लगा कि गेंद ज्यादा स्विंग कर रही थी और शायद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी, लेकिन अंपायर ने उनकी राय को नजरअंदाज कर दिया और उन्हें आउट दे दिया. Yashasvi Jaiswal not ready to go after given out Video

जायसवाल ने दिखाया गुस्सा

अंपायर के फैसले से हैरान जायसवाल ने मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया. वह करीब 10 सेकंड तक क्रीज पर खड़े रहे और अंपायर की ओर इशारा करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की. आखिरकार, वह निराश होकर पवेलियन की ओर चले गए. इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी. इंग्लैंड की फैन ग्रुप बार्मी आर्मी ने भी इस पर पोस्ट किया, जिससे विवाद और बढ़ गया. इस अनऑफिशियल टेस्ट में डीआरएस की सुविधा नहीं थी, जिसके कारण जायसवाल को अंपायर का फैसला मानना पड़ा.

केएल राहुल पर टिकी उम्मीदें

जायसवाल इससे पहले कैंटरबरी में खेले गए पहले अनऑफिशियल टेस्ट में 24 और 64 रन बना चुके हैं. वह 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. राहुल पहले टेस्ट में नहीं खेले थे, लेकिन बीसीसीआई की इजाजत के बाद वह इंग्लैंड पहुंचे और इस मैच में खेल रहे हैं. राहुल ने इस पारी में तीन चौके लगाकर अच्छी शुरुआत की है. यह सीरीज भारतीय टीम के लिए अहम है, क्योंकि हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में टीम को जायसवाल और राहुल से बड़ी उम्मीदें हैं. इस मैच में राहुल शतक के बेहद करीब हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चमके थे जायसवाल

जायसवाल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था. इस दौरे पर भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने 391 रन बनाए, जिसमें पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 161 रन की शानदार पारी शामिल थी. भारत ने वह टेस्ट 295 रन से जीता था. जायसवाल उन तीन भारतीय बल्लेबाजों में से एक थे, जिन्होंने उस दौरे पर शतक बनाया. अन्य दो बल्लेबाज कोहली और नीतीश रेड्डी थे.

राहुल का इंग्लैंड में अनुभव

केएल राहुल के लिए यह इंग्लैंड का तीसरा दौरा है. इससे पहले वह 2018 और 2021 में भारत के साथ इंग्लैंड आए थे. 2018 में उन्होंने 299 रन बनाए, जिसमें द ओवल में 149 रन की शानदार पारी शामिल थी. 2021 में उन्होंने चार टेस्ट में 315 रन बनाए, जिसमें लॉर्ड्स में एक शतक भी शामिल था. राहुल का अनुभव इस सीरीज में भारत के लिए अहम होगा. यह टेस्ट सीरीज भारत ए और सीनियर टीम के बीच एक इंट्रा-स्क्वाड मैच के बाद शुरू होगी, जिसमें जायसवाल और राहुल दोनों को अपनी तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें…

‘काम अधूरा है, अगली बार पूरा करेंगे’, फाइनल में हार के बाद प्रीति जिंटा का भावुक संदेश

करोड़ों रुपये ले लिए और खेला भी नहीं, BCCI की फीस पॉलिसी पर गावस्कर का हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel