T20 World Cup 2026: बांग्लादेश ने 2026 आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men’s T20 World Cup 2026) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस मेगा टूर्नामेंट में टीम की कमान लिटन दास (Litton Das) के हाथों में होगी. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन फरवरी मार्च 2026 में भारत और श्रीलंका में किया जाएगा. बांग्लादेश की टीम इस बार संतुलित नजर आ रही है, खासकर गेंदबाजी में उसके पास अनुभव और विविधता दोनों हैं. हालांकि टीम अब तक टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई है, लेकिन उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में वह मजबूत चुनौती पेश कर सकती है. कठिन ग्रुप में शामिल होने के बावजूद बांग्लादेश अपने अभियान को मजबूत शुरुआत देना चाहेगा.
लिटन दास को सौंपी गई कप्तानी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लिटन दास को कप्तान चुना है. लिटन लंबे समय से टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका अनुभव टीम के काम आ सकता है. बल्लेबाजी के साथ साथ विकेटकीपिंग में भी उनका योगदान महत्वपूर्ण रहता है. कप्तान के तौर पर उनसे उम्मीद होगी कि वह युवा और अनुभवी खिलाडियों के बीच बेहतर तालमेल बैठाएं और दबाव के मुकाबलों में टीम को संभाल कर रखें.
गेंदबाजी आक्रमण बनेगा ताकत
बांग्लादेश की सबसे बड़ी ताकत उसकी गेंदबाजी मानी जा रही है. तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मुस्ताफिजुर रहमान और तास्किन अहमद के कंधों पर होगी. दोनों गेंदबाजों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अच्छा अनुभव है और वे किसी भी बल्लेबाजी क्रम को चुनौती दे सकते हैं. इसके अलावा स्पिन विभाग में मेहदी हसन, नसुम अहमद और रिशाद हुसैन शामिल हैं. भारत और श्रीलंका की पिचों पर स्पिनरों की भूमिका अहम रहने वाली है, ऐसे में यह आक्रमण बांग्लादेश के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
बल्लेबाजी में लिटन से बड़ी उम्मीद
बल्लेबाजी में टीम काफी हद तक कप्तान लिटन दास पर निर्भर करेगी. ओपनिंग में तंजीद हसन और परवेज हुसैन इमोन को आक्रामक शुरुआत देने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. मध्यक्रम में सैफ हसन, तौहीद हृदय और शमीम हुसैन जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं, जो जरूरत के हिसाब से पारी को संभालने और तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं. टीम प्रबंधन को उम्मीद होगी कि बल्लेबाज सामूहिक प्रदर्शन करें ताकि दबाव गेंदबाजों पर न आए.
ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश की चुनौती
बांग्लादेश को इस बार जिस ग्रुप में रखा गया है उसमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली जैसी टीमें शामिल हैं. नियम के अनुसार केवल शीर्ष दो टीमें ही सुपर 8 में जगह बना पाएंगी. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीमों के रहते बांग्लादेश के लिए हर मैच अहम होगा. नेपाल और इटली को हल्के में लेने की गलती भी भारी पड़ सकती है.
वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश का शेड्यूल
लिटन दास की अगुआई वाली बांग्लादेश टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगी. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा. इसके बाद 9 फरवरी को बांग्लादेश का सामना इसी मैदान पर इटली से होगा. तीसरा मुकाबला 2022 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में ही खेला जाएगा. इसके बाद टीम मुंबई जाएगी, जहां वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ मुकाबला होगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी को पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच कोलंबो में होने वाले मैच से होगी.
टी20 विश्व कप 2026 के लिए बांग्लादेश की टीम:- लिटन दास (कप्तान), मोहम्मद सैफ हसन (उप कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, एमडी शैफुद्दीन, और शोरफुल इस्लाम.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2026: साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, इस सीनियर खिलाडी को बनाया कप्तान
पाकिस्तान की तरह नौटंकी करेगा बांग्लादेश, T20 World Cup के मैच भारत से शिफ्ट करने की उठाएगा मांग

