18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

T20 World Cup 2026: मुस्ताफिजुर रहमान विवाद के बीच बांग्लादेश ने घोषित की वर्ल्ड कप की टीम, जानें किसको मिली जगह

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश ने 2026 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. टीम की कप्तानी लिटन दास करेंगे. टूर्नामेंट फरवरी मार्च में भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. बांग्लादेश का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में होगा.

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश ने 2026 आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men’s T20 World Cup 2026) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस मेगा टूर्नामेंट में टीम की कमान लिटन दास (Litton Das) के हाथों में होगी. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन फरवरी मार्च 2026 में भारत और श्रीलंका में किया जाएगा. बांग्लादेश की टीम इस बार संतुलित नजर आ रही है, खासकर गेंदबाजी में उसके पास अनुभव और विविधता दोनों हैं. हालांकि टीम अब तक टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई है, लेकिन उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में वह मजबूत चुनौती पेश कर सकती है. कठिन ग्रुप में शामिल होने के बावजूद बांग्लादेश अपने अभियान को मजबूत शुरुआत देना चाहेगा.

लिटन दास को सौंपी गई कप्तानी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लिटन दास को कप्तान चुना है. लिटन लंबे समय से टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका अनुभव टीम के काम आ सकता है. बल्लेबाजी के साथ साथ विकेटकीपिंग में भी उनका योगदान महत्वपूर्ण रहता है. कप्तान के तौर पर उनसे उम्मीद होगी कि वह युवा और अनुभवी खिलाडियों के बीच बेहतर तालमेल बैठाएं और दबाव के मुकाबलों में टीम को संभाल कर रखें.

गेंदबाजी आक्रमण बनेगा ताकत

बांग्लादेश की सबसे बड़ी ताकत उसकी गेंदबाजी मानी जा रही है. तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मुस्ताफिजुर रहमान और तास्किन अहमद के कंधों पर होगी. दोनों गेंदबाजों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अच्छा अनुभव है और वे किसी भी बल्लेबाजी क्रम को चुनौती दे सकते हैं. इसके अलावा स्पिन विभाग में मेहदी हसन, नसुम अहमद और रिशाद हुसैन शामिल हैं. भारत और श्रीलंका की पिचों पर स्पिनरों की भूमिका अहम रहने वाली है, ऐसे में यह आक्रमण बांग्लादेश के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

बल्लेबाजी में लिटन से बड़ी उम्मीद

बल्लेबाजी में टीम काफी हद तक कप्तान लिटन दास पर निर्भर करेगी. ओपनिंग में तंजीद हसन और परवेज हुसैन इमोन को आक्रामक शुरुआत देने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. मध्यक्रम में सैफ हसन, तौहीद हृदय और शमीम हुसैन जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं, जो जरूरत के हिसाब से पारी को संभालने और तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं. टीम प्रबंधन को उम्मीद होगी कि बल्लेबाज सामूहिक प्रदर्शन करें ताकि दबाव गेंदबाजों पर न आए.

ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश की चुनौती

बांग्लादेश को इस बार जिस ग्रुप में रखा गया है उसमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली जैसी टीमें शामिल हैं. नियम के अनुसार केवल शीर्ष दो टीमें ही सुपर 8 में जगह बना पाएंगी. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीमों के रहते बांग्लादेश के लिए हर मैच अहम होगा. नेपाल और इटली को हल्के में लेने की गलती भी भारी पड़ सकती है.

वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश का शेड्यूल 

लिटन दास की अगुआई वाली बांग्लादेश टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगी. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा. इसके बाद 9 फरवरी को बांग्लादेश का सामना इसी मैदान पर इटली से होगा. तीसरा मुकाबला 2022 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में ही खेला जाएगा. इसके बाद टीम मुंबई जाएगी, जहां वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ मुकाबला होगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी को पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच कोलंबो में होने वाले मैच से होगी.

टी20 विश्व कप 2026 के लिए बांग्लादेश की टीम:- लिटन दास (कप्तान), मोहम्मद सैफ हसन (उप कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, एमडी शैफुद्दीन, और शोरफुल इस्लाम.

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup 2026: साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, इस सीनियर खिलाडी को बनाया कप्तान

T20 World Cup 2026: जिम्बाब्वे टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान, 7 साल बाद खिलाड़ी की वापसी

पाकिस्तान की तरह नौटंकी करेगा बांग्लादेश, T20 World Cup के मैच भारत से शिफ्ट करने की उठाएगा मांग

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel