24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वॉल्श ने बताया कौन जीतेगा खिताब

T20 World Cup: बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. वर्ल्ड का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में हो रहा है. वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वॉल्श ने बताया कि कौन इस बार खिताब जीत सकता है.

ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन जून में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला है. कुल 20 टीमें इस वैश्विक आयोजन का हिस्सा होंगी. भारत एक प्रबल दावेदार है, लेकिन वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कर्टनी वॉल्श का मानना है कि अभी से ही यह बताना मुश्किल है कि कौन सी टीम वर्ल्ड कप जीतेगी. जो भी टीम सबसे शानदार खेल दिखाएगी, वह टॉप पर जाएगी. बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत से पहले ही वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने 15 सदस्यों की कोर टीम ओर 4 रिजर्व खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की है. रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे, जहां उनके डिप्टी हार्दिक पांड्या होंगे.

कर्टनी वॉल्श ने कही यह बात

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए वेस्ट इंडिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी कर्टनी वॉल्श ने कहा कि यह भविष्यवाणी करना मुश्किल है कि टी20 विश्व कप कौन जीतने वाला है. मुझे लगता है कि हमें विश्व कप में कुछ गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट देखने का अवसर जरूर मिलेगा. जो सबसे अच्छी टीम होगी, वही शीर्ष पर आएगी. उन्होंने आगे कहा कि वेस्टइंडीज की स्थिति गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट के अनुकूल है और यह एक शानदार विश्व कप होने जा रहा है. मैं तुलना नहीं करना चाहता लेकिन जाहिर तौर पर, जसप्रीत बुमराह भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

T20 world cup पर आतंकी हमले का खतरा, वेस्टइंडीज को मिली धमकी

T20 World Cup कोर टीम में शामिल नहीं किए जाने से रिंकू सिंह का टूटा दिल, पिता ने कही यह बात

भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन(विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ी : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

टी20 विश्व कप 2024: ग्रुप

ग्रुप ए – भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका
ग्रुप बी – इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी – न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी – दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल

टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल

यूएसए बनाम कनाडा – रविवार 2 जून.
वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी – रविवार 2 जून.
नामीबिया बनाम ओमान – सोमवार जून 3.
श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका – सोमवार जून 3.
अफगानिस्तान बनाम युगांडा – मंगलवार 4 जून.
इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड – मंगलवार 4 जून.
नीदरलैंड बनाम नेपाल – मंगलवार 4 जून.
भारत बनाम आयरलैंड – बुधवार 5 जून.
पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा – गुरुवार 6 जून.
ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान – गुरुवार 6 जून.
यूएसए बनाम पाकिस्तान – गुरुवार 6 जून.
नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड – शुक्रवार 7 जून.
कनाडा बनाम आयरलैंड – शुक्रवार 7 जून.
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – शनिवार 8 जून.
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – शनिवार 8 जून.
नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – शनिवार 8 जून.
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – शनिवार 8 जून.
वेस्टइंडीज बनाम युगांडा – रविवार 9 जून.
भारत बनाम पाकिस्तान – रविवार 9 जून.
ओमान बनाम स्कॉटलैंड – रविवार 9 जून.
दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – सोमवार 10 जून.
पाकिस्तान बनाम कनाडा – मंगलवार 11 जून.
श्रीलंका बनाम नेपाल – बुधवार 12 जून.
ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया – बुधवार 12 जून.
यूएसए बनाम भारत – बुधवार 12 जून.
वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड – गुरुवार 13 जून.
बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड – गुरुवार 13 जून.
इंग्लैंड बनाम ओमान – शुक्रवार 14 जून.
अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी – शुक्रवार 14 जून.
यूएसए बनाम आयरलैंड – शुक्रवार 14 जून.
दक्षिण अफ्रीका बनाम नेपाल – शनिवार 15 जून.
न्यूजीलैंड बनाम युगांडा – शनिवार 15 जून.
भारत बनाम कनाडा – शनिवार 15 जून.
नामीबिया बनाम इंग्लैंड – शनिवार 15 जून.
ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड – रविवार 16 जून.
पाकिस्तान बनाम आयरलैंड – रविवार 16 जून.
बांग्लादेश बनाम नेपाल – सोमवार 17 जून.
श्रीलंका बनाम नीदरलैंड – सोमवार 17 जून.
न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी – सोमवार 17 जून.
वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान – मंगलवार 18 जून.
ए2 बनाम डी1 – बुधवार 19 जून 19.
बी1 बनाम सी2 – गुरुवार 20 जून.
C1 बनाम A1 – गुरुवार 20 जून.
बी2 बनाम डी2 – शुक्रवार 21 जून.
बी1 बनाम डी1 – शुक्रवार 21 जून.
ए2 बनाम सी2 – शनिवार 22 जून.
ए1 बनाम डी2 – शनिवार 22 जून.
सी1 बनाम बी2 – रविवार 23 जून.
ए2 बनाम बी1 – रविवार 23 जून.
सी2 बनाम डी1 – सोमवार 24 जून.
बी2 बनाम ए1 – सोमवार 24 जून.
सी1 बनाम डी2 – मंगलवार 25 जून.
सेमीफाइनल 1 – गुरुवार 27 जून.
सेमीफाइनल 2 – गुरुवार 27 जून.
फाइनल – शनिवार 29 जून.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें