41.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup से पहले रोहित शर्मा ने शेयर किया 17 साल के सफर अनुभव, कहा – काफी उतार-चढ़ाव देखा

भारतीय क्रिकेटर्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में जुटे हुए है. यह तैयारी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हो रही है. आईपीएल के तुरंत बाद टीम को वर्ल्ड कप खेलना है. कप्तान रोहित शर्मा को पूरी उम्मीद है कि इस बार वह वर्ल्ड कप जरूर जीत कर लाएंगे.

T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 भारत सहित कुछ विदेशी क्रिकेटरों के लिए भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए एक बेहतर मंच है. भारत के सभी खिलाड़ी इस बड़े लीग का हिस्सा है. बीसीसीआई ने टीम का ऐलान भी कर दिया है और सभी की नजरें उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी है, जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं. रोहित शर्मा एक बार फिर कप्तान की भूमिका निभाएंगे और भारत में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लाना चाहेंगे. विराट कोहली के कप्तान पद से हटने के बाद भारतीय टीम के कप्तान बनाए गए रोहित ने सभी प्रारूपों में टीम का नेतृत्व किया और उनका खुद का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा. लेकिन वह भारत को अब तक वर्ल्ड कप नहीं जीता पाए हैं. उनकी चाहत है कि वह एक वर्ल्ड कप ट्रॉफी जरूर जीतकर इंडिया लाएं.

भारत की कप्तानी करना सबसे बड़े सम्मान की बात

उन्होंने एक रेडियो चैनल से बातचीत में कहा कि आईसीसी खिताब की चाहत ही उन्हें आगे बढ़ा रही है. यही उनकी प्रेरणा भी है. एक बातचीत में रोहित शर्मा ने अपनी क्रिकेट यात्रा के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने दुबई आई 103.8 पर कहा कि अब तक की यात्रा अद्भुत रही है. 17 साल हो गए हैं. मुझे अभी भी कुछ और साल खेलने और विश्व क्रिकेट में प्रभाव छोड़ने की उम्मीद है. कप्तानी की जिम्मेदारी के बारे में बोलते हुए, 37 साल के इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा कि अपने देश की कप्तानी करना आपके लिए सबसे बड़ा सम्मान है.

IPL 2024 : तेज गेंदबाज बुमराह ने तो इस मामले में बल्लेबाजों को कर दिया है हैरान

IPL 2024 : प्लेऑफ की दौड़ में CSK, LSG और RCB में से कौन मार सकता है बाजी?

आईपीएल में रोहित ने MI को बनाया 5 बार का चैंपियन

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि यह दिन आएगा जब मैं एक दिन कप्तानी करूंगा. लेकिन हां, लोग कहते हैं कि अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होती हैं. रोहित लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हैं लेकिन राष्ट्रीय टीम का का कप्तान उन्हें काफी बाद में बनाया गया. हिटमैन ने अपनी कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग में काफी कुछ हासिल किया है. उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाया है. हालांकि मौजूदा सीजन में उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बना दिया गया.

हमेशा पूरी टीम के प्रदर्शन की बात की

रोहित ने कहा कि जब मैंने भारत के कप्तान के रूप में पदभार संभाला था, तो मैं बस यही चाहता था कि हर कोई एक दिशा में चले. हम अपने व्यक्तिगत उपलब्धियों से आगे टीम के प्रदर्शन के बारे में सोचें. यह सोच इस बारे में है कि हम सभी 11 लोग मेज पर क्या ला सकते हैं और वह चीज है आईसीसी ट्रॉफी. रोहित ने अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों के बारे में भी बात की और कहा कि मैंने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. आज मैं जो इंसान हूं, वह अतीत में उतार-चढ़ाव के कारण बन पाया हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें