आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार 13 नवंबर को मेलबर्न में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. इससे एक दिन पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ समय बिताया. 2007 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के बाद से दोनों टीमों ने एक-एक बार टी20 विश्व कप जीता है. पाकिस्तान ने 2009 में खिताब जीता था, जबकि इंग्लैंड ने एक साल बाद वेस्टइंडीज में ऐसा ही किया था.
पीसीबी ने शेयर किया वीडियो
फाइनल से पहले, दोनों खेमों के खिलाड़ियों ने एक कार्यक्रम में एक-दूसरे को बधाई दी, जिसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा फाइनल की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया था. इस वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने भारत को हराकर फाइनल में कदम रखा है.
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके घर में हराया
दोनों टीमों ने पिछले दिनों सात मैचों की टी20 आई श्रृंखला खेली थी, जिसे इंग्लैंड ने पाकिस्तान के के खिलाफ 4-3 से जीता था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने शुक्रवार को टीम को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि 1992 में जब वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया था तब वह उस टीम का हिस्सा थे. इसके बाद कप्तान बाबर ने पीसीबी चीफ को टीम के उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद कहा.
बाबर आजम ने फैंस को कहा शुक्रिया
बाबर ने कहा जब अध्यक्ष ने आकर विश्व कप के अपने अनुभव साझा किये, तो इससे हमारे आत्मविश्वास में भारी वृद्धि हुई. उन्होंने हमें शांत रहने और जो अच्छा हो रहा है उस पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी. जब पाकिस्तान ने अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ मेलबर्न ने खेला था तो 90,000 से अधिक प्रशंसक स्टेडियम में मौजूद थे. ऑस्ट्रेलिया में जहां भी वे खेले हैं, उन्हें ठोस समर्थन मिला है. बाबर कहा, "वे हमें आत्मविश्वास देते हैं और यह देखना अच्छा है कि जब हम कहीं भी जाते हैं, किसी भी स्टेडियम में, वे आते हैं और पाकिस्तान टीम का समर्थन करते हैं.