भारत टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गया. यह टीम इंडिया की 10 विकेट से बड़ी हार थी. टीम अब विश्व कप से बाहर हो गयी है और फाइनल इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रविवार, 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने मात्र 16 ओवर में 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय गेंदबाजों को खूब धोया. जहां ट्विटर पर लोगों ने इस पर मीम्स बनाकर खूब मस्ती की, वहीं कुछ बड़े ब्रांड्स ने भी टीम इंडिया का मजाक उड़ाया.
Myntra ने केएल राहुल का उड़ाया मजाक
भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन फैशन ब्रांड Myntra ने केएल राहुल की टीशर्ट की एक तस्वीर साझा की. कैप्शन में लिखा, "इस दुनिया से बाहर." यह तब आया जब केएल राहुल ने 5 गेंदों में 5 रन बनाकर दूसरे ओवर में आउट हो गये. कई प्रशंसकों को, हालांकि, भारत के एक खिलाड़ी का यह मजाक पसंद नहीं आया और वह प्रतिक्रिया देने के लिए आगे आये. कई लोग इस प्रकार मजाक बनाने से नाराज हैं और Myntra के इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. बाद में Myntra ने अपना ट्वीट हटा दिया.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी किया ट्रोल
इसके अलावा, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "इतिहास में सबसे आसान रन चेज?" ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफर्म फ्लिपकार्ट ने भी टीम इंडिया के हार एक अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया. इसके अलावा ऑनलाइन फूड डिलिवरी एप जोमेटो ने भी हार पर पोस्ट किया. बता दें कि भारत की शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गयी है. कई पूर्व दिग्गज भी हार के कारण गिनाने में पीछे नहीं हैं.
फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा इंग्लैंड
इस हार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीव फाइनल मुकाबले की उम्मीद भी खत्म हो गयी. भारत की हार से आईसीसी को भी बड़ा नुकसान हुआ है. क्योंकि फाइनल की टिकटों की दरें घटानी पड़ी हैं. पाकिस्तान ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए पहले सेमीफाइनल में जगह बनायी. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को रौंदकर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची. दूसरी ओर, सुपर 12 चरण में टॉप पर रहने वाली टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों आसान हार का सामना करना पड़ा.