India vs Zimbabwe Highlights टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सुपर-12 का आखिरी मैच को भारत ने 71 रनों से जीत लिया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाये हैं. टीम के लिए सूर्यकुमार ने नाबाद 61 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने भी 51 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर आउट हो गयी. भारत का सामना सेमीफाइनल में अब इंग्लैंड से 10 नवंबर को एडिलेड में होगा.
टीम इंडिया ने सुपर 12 के आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया. अब सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा. यह मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जायेगा. वहीं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल सिडनी में नौ नवंबर को खेला जायेगा.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाज के लिए फायदेमंद होती है. लेकिन बल्लेबाज एक बार सेट होने के बाद अपने शॉट खेलने की कोशिश कर सकते हैं. टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा. वहीं मौसम की बात करें तो मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है.
भारतीय टीम ग्रुप-2 से टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है. भारत को इस टूर्नामेंट खेले गए चार मैचों में से तीन में जीत हासिल हुई और एक में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया अब पांचवे और आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे से भिड़ेगी. वहीं जिम्बाब्वे ने इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 1 रन से हराकर सभी को चौका दिया था. हालांकि जिम्बाब्वे टीम सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन टीम इंडिया जिम्बाब्वे को हल्के में नहीं लेना चाहेगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए