22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC Rankings: वरुण चक्रवर्ती बने टॉपर, टी20 में नंबर-1 टी20 गेंदबाज बने, एशिया कप 2025 में भारत का दबदबा

ICC Rankings: एशिया कप 2025 में वरुण चक्रवर्ती बने नंबर-1 T20 गेंदबाज, पाकिस्तान पर जीत का मिला इनाम. जानें ICC की लेटेस्ट बॉलिंग रैंकिंग और टीम इंडिया का अगला मैच.

ICC Rankings: भारतीय टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में लगातार दमदार प्रदर्शन कर रही है. पहले यूएई और फिर पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर टीम इंडिया ने अपने चैंपियन अंदाज को साबित किया. खास बात यह रही कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarty) ने फहीम अशरफ को शिकार बनाकर ना सिर्फ ट्रोल्स को करारा जवाब दिया, बल्कि ICC की ताजा टी20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैंकिंग में भी बड़ा मुकाम हासिल किया. कोलकाता नाइटराइडर्स के इस गेंदबाज को अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम अब दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बनने के रूप में मिला है.

डफी को पछाड़ वरुण बने नंबर-1 

ICC की ताजा रैंकिंग के अनुसार, वरुण चक्रवर्ती 733 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहली बार नंबर-1 टी20 इंटरनेशनल गेंदबाज बने हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के पेसर जैकब डफी (717 पॉइंट्स) को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया. वेस्टइंडीज के अकील हुसैन तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा चौथे नंबर पर हैं. इंग्लैंड के अनुभवी लेग स्पिनर आदिल राशिद पांचवें स्थान पर काबिज हैं.

भारतीय स्पिनरों का जलवा

वरुण चक्रवर्ती के अलावा भारत के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भी टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं. बिश्नोई इस समय 8वें स्थान पर मौजूद हैं. वहीं, ऑलराउंडर अक्षर पटेल 12वें नंबर पर हैं. यह आंकड़े साफ दिखाते हैं कि मौजूदा वक्त में भारतीय गेंदबाज टी20 फॉर्मेट में विपक्षियों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहे हैं.

पाकिस्तानी गेंदबाज नदारद

रैंकिंग की टॉप-10 लिस्ट में एक भी पाकिस्तानी गेंदबाज का नाम नहीं है. पाकिस्तान के उभरते स्पिनर सुफियान मुकीम 11वें नंबर पर हैं, लेकिन टॉप-10 में जगह नहीं बना पाए. इससे पाकिस्तान क्रिकेट की मौजूदा स्थिति पर भी सवाल खड़े होते हैं, खासकर तब जब एशिया कप में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.

ICC T20I बॉलिंग रैंकिंग 2025 (टॉप-10)

रैंकखिलाड़ीटीमरेटिंग पॉइंट
1वरुण चक्रवर्तीभारत733
2जैकब डफीन्यूज़ीलैंड717
3अकील हुसैनवेस्टइंडीज707
4एडम जम्पाऑस्ट्रेलिया700
5आदिल राशिदइंग्लैंड696
6नुवान तुषाराश्रीलंका677
7वानिंदु हसरंगाश्रीलंका664
8रवि बिश्नोईभारत661
9नाथन एलिसऑस्ट्रेलिया658
10राशिद खानअफगानिस्तान657

टीम इंडिया की अगली चुनौती

टीम इंडिया अब एशिया कप 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगी. इस मैच में जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल में स्थान और मजबूत हो जाएगा. वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई से एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की उम्मीद होगी, जबकि बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल पर निगाहें टिकी रहेंगी.

ये भी पढ़ें-

कोंस्टास के बाद इस बल्लेबाज ने भी जड़ा शतक, RCB के लिए खेल चुके बैटर ने 22 चौके-छक्के से मचाया तहलका

एशियन क्रिकेट में पैसे का बंटवारा कैसे होता है, अगर पाकिस्तान Asia Cup से बाहर हुआ तो उसका नुकसान कितना? जानें पूरी डिटेल

एशिया कप में पाकिस्तान की किस्मत का फैसला आज, क्या यूएई के खिलाफ खेलेगा मैच? सामने आया बड़ा अपडेट

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel