16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy Points Table: आठों टीमों ने खेले 1-1 मैच, जानें प्वाइंट्स टेबल में कौन कहां खड़ा

Champions Trophy Updated Points Table: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें भाग ले रही हैं. सभी टीमों ने एक-एक मैच खेल लिए हैं. आज भारत और पाकिस्तान दुबई में महामुकाबले में भिड़ने वाले हैं, तो इससे पहले आइये नजर डालते हैं, सभी टीमें प्वाइंट्स टेबल में कहां पर खड़ी हैं.

Champions Trophy Updated Points Table: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को कराची में हुई. अब तक टूर्नामेंट में कुल 4 मैच खेले जा चुके हैं और सभी आठ टीमें एक-एक मुकाबला खेल चुकी हैं. ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड और ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका टॉप पर बनी हुई हैं. दोनों टीमों ने अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने भी अपना मुकाबला जीता है, लेकिन वे प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं. जहां न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया था, तो साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराकर शीर्ष स्थान कब्जा कर रखा है. 

22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 352 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से यादगार जीत दर्ज की. इसके बावजूद, नेट रन रेट के आधार पर वे ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर नहीं पहुंच सके. वहीं भारत ने भी बांग्लादेश को हराकर शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन ग्रुप ए में वह भी नेट रन रेट के कारण दूसरे नंबर पर है. 

ग्रुप-ए: न्यूजीलैंड शीर्ष पर, भारत दूसरे स्थान पर

भारतीय टीम ग्रुप-ए में अब तक एक मैच खेल चुकी है, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया. हालांकि, उनका नेट रन रेट +0.408 होने के कारण वे फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से मात दी और +1.200 के बेहतर नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर काबिज है. वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें अब तक अपना खाता नहीं खोल पाई हैं और क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान पर बनी हुई हैं. आज भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा, जो प्वाइंट्स टेबल की स्थिति में बड़ा बदलाव ला सकता है.

टीममैचजीतहारअंकनेट रन रेट
न्यूजीलैंड1102+1.200
भारत1102+0.408
बांग्लादेश1010-0.408
पाकिस्तान1010-1.200

ग्रुप-बी: साउथ अफ्रीका का दबदबा बरकरार

ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका शीर्ष स्थान पर बनी हुई है. उन्होंने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया, जिससे उनका नेट रन रेट +2.140 हो गया. वहीं, दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया काबिज है, जिसने इंग्लैंड के खिलाफ 15 गेंद शेष रहते 5 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन उनका नेट रन रेट +0.475 ही रहा. इंग्लैंड और अफगानिस्तान को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, जिससे वे क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.

टीममैचजीतहारअंकनेट रन रेट
साउथ अफ्रीका1102+2.140
ऑस्ट्रेलिया1102+0.475
इंग्लैंड1010-0.475
अफगानिस्तान1010-2.140

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला आज, जानें संभावित प्लेइंग XI और फ्री लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

IND vs PAK: बस चार कदम दूर, भगवान से आगे निकल जाएंगे हिटमैन, रच देंगे इतिहास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें