22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Chairman बनने के बाद सामने आया जय शाह का बयान, कहा- ‘मैं आईसीसी के सभी सदस्यों…’

ICC Chairman Jay Shah: बीसीसीआई के सचिव जय शाह को बीते मंगलवार को आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया. चेयरमैन बनने की घोषणा के बाद जय शाह ने सबका धन्यवाद किया और दुनिया भर में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का आश्वासन दिया है.

ICC Chairman Jay Shah: बीसीसीआई के सचिव जय शाह को बीते मंगलवार को आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया. उन्होंने निर्विरोध जीत दर्ज करते हुए इस पद को अपने नाम किया है. जय शाह से पहले इस पद पर न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले कार्यरत थे. जय शाह के कार्यकाल की शुरुआत एक दिसंबर 2024 से करेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, जय शाह आईसीसी इतिहास के सबसे युवा चेयरमैन हैं. वहीं, पूरा क्रिकेट जगत बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह को बधाई दे रहा है. अब चेयरमैन बनने की घोषणा के बाद जय शाह ने सबका धन्यवाद किया और दुनिया भर में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का आश्वासन दिया है.

ICC Chairman Jay Shah ने ये कहा

ICC Chairman बनने के बाद जय शाह ने सबका धन्यवाद करते हुए कहा, ‘मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सभी सदस्यों का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन सभी ने मुझमें विश्वास जताया कि मैं ICC का चेयरमैन पद संभाल सकता हूं. मैं आश्वासन देता हूं कि दुनिया भर में क्रिकेट को नया मुकाम दिलाने का अथक प्रयास करूंगा. इस नए किरदार में ढलने से पहले बता देना चाहता हूं कि आप सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.’

ALSO READ: Paris Paralympics 2024 को गूगल की सलामी, बनाया रंग-बिरंगा डूडल

ICC Chairman Jay Shah: ओलंपिक्स में होगी क्रिकेट की वापसी: जय शाह

बातचीत के दौरान जय शाह ने ओलंपिक्स पर भी बात करते हुए कहा, ‘क्रिकेट ओलंपिक्स 2028 में आने वाला है, इसलिए हम एक ऐसे युग के दरवाजे पर खड़े हैं, जो कई नए बदलाव जाने वाला है. ओलंपिक्स में क्रिकेट का आना कोई आम उपलब्धि नहीं है बल्कि क्रिकेट के शानदार खेल से जुड़े सब लोगों के लिए किसी नई शुरुआत की तरह है. मैं इस रोमांच भरे सफर में ICC का लीडर बनने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’

जय शाह की योग्यता क्या है?

जय शाह का जन्म 22 सितंबर 1988 को भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ अमित शाह और सोनल शाह के घर हुआ था. उन्होंने निरमा विश्वविद्यालय से बी. टेक के साथ स्नातक किया. उन्होंने जयेंद्र सहगल के नेतृत्व में अहमदाबाद में क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया.

जय शाह के पिता कौन है?

वह गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं. साल 2019 में जय शाह को सचिव पद की जिम्मेदारी मिली थी और तब से उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है.

बीसीसीआई सचिव का वेतन कितना है?

बीसीसीआई के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव अब भारत में बैठकों और बिजनेस क्लास यात्रा के लिए प्रतिदिन 40,000 रुपये के हकदार होते हैं.

ALSO READ: ICC Chairman बनने पर Jay Shah को मिल रही ढेरों बधाई, जानें किसने क्या कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें