22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Paralympics 2024 को गूगल की सलामी, बनाया रंग-बिरंगा डूडल

Paris Paralympics 2024 का आगाज आज (28 अगस्त) से हो रहा है. वहीं, गूगल ने पेरिस पैरालंपिक 2024 गेम्स शुरू होने के मौके पर शानदार रंग-बिरंगा डूडल बनाया है.

Paris Paralympics 2024 का आगाज आज (28 अगस्त) से हो रहा है. आज पैरालंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह पेरिस में किया जाएगा. होने वाले उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के 100 से अधिक सदस्य भाग लेंगे. जिसमें भारत के 52 पैरा एथलीट शामिल होंगे.  जैसा की हम सभी ओलंपिक 2024 के दौरान देखा था कि उद्घाटन समारोह पहली बार स्टेडियम के बाहर आयोजित किया गया था. उसी प्रकार ये भी उद्घाटन समारोह स्टेडियम के बाहर कराया जाएगा. बता दें, पेरिस पैरालंपिक 2024 गेम्स 8 सितंबर तक चलेंगे. वहीं, गूगल ने पेरिस पैरालंपिक 2024 गेम्स शुरू होने के मौके पर शानदार रंग-बिरंगा डूडल बनाया है. बता दें कि दुनियाभर के पैरा एथलीट्स के लिए यह सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट है और यही वजह है कि सर्च इंजन गूगल ने अपने होमपेज पर लोगों में बदलाव किया है और इसमें कुछ क्रिएटिविटी करते हुए एनिमेटेड पक्षी दिखाया है.

Paris Paralympics 2024: गूगल डूडल दुनियाभर के यूजर्स के लिए विजिबल है

गूगल सर्च इंजन द्वारा आज बनाए गए गूगल डूडल के चलते यूजर्स को आज होम पेज पर सर्च इंजन के आइकन की जगह एक मजेदार GIF देखने को मिल रहा है. पेरिस पैरालंपिक 2024 पर बना यह गूगल डूडल दुनियाभर के यूजर्स के लिए विजिबल है.

ALSO READ: ICC Chairman बनने पर Jay Shah को मिल रही ढेरों बधाई, जानें किसने क्या कहा

Paris Paralympics 2024: सुमित और भाग्यश्री होगी ध्वजवाहक

Paris Paralympics 2024 में भारत के के तरफ से भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल (एफ 64) और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव ( एफ34) संयुक्त रूप से ध्वजवाहक की भूमिका अदा करेंगे. पैरालंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह पेरिस चैंप्स एलिसीस और प्लेस डे ला कोन्कोर्ड में आयोजित किया जा रहा है. भारत ने पेरिस पैरालंपिक में रिकॉर्ड 84 सदस्यीय दल भेजा है. जो भारत के तरफ से भेजा गया सबसे बड़ा जत्था है.

Paris Paralympics 2024: भारतीय दल में कुल 179 सदस्य शामिल

भारत की 84 सदस्यीय टीम 28 अगस्त से शुरू हो रहे पेरिस पैरालंपिक में हिस्सा लेगी जिसमें उनके साथ 95 अधिकारी भी गए हैं. इनमें खिलाड़ियों की विशेष जरूरतों को देखते हुए उनके साथ जाने वाले निजी कोच और सहायक भी शामिल हैं. इस तरह भारत के दल में कुल 179 सदस्य शामिल हैं. इन 95 अधिकारियों में से 77 टीम अधिकारी, नौ दल के चिकित्सा अधिकारी और नौ अन्य दल अधिकारी शामिल हैं.

ALSO READ: ICC के सबसे युवा अध्यक्ष बने जय शाह, जानें अब तक कैसा रहा है सफर

पैरालंपिक में भारत ने पिछली बार कितने पदक जीते थे?

भारत ने पिछली बार टोक्यो में खेले गए पैरालंपिक में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 19 पदक अपने नाम किया था. 19 पदक के साथ भारत अंक तालिका में 24वें स्थान पर काबिज था.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में कौन होगा भारत के तरफ से ध्वजवाहक?

Paris Paralympics 2024 में भारत के के तरफ से भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल (एफ 64) और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव ( एफ34) संयुक्त रूप से ध्वजवाहक की भूमिका अदा करेंगे.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के तरफ से कितने लोग भाग ले रहे हैं?

Paris Paralympics 2024 का आगाज 28 अगस्त से हो रहा है. आज पैरालंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह पेरिस में किया जाएगा. होने वाले उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के 100 से अधिक सदस्य भाग लेंगे. जिसमें भारत के 52 पैरा एथलीट शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें