13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hardik Pandya Health Update: क्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खेलेंगे स्टार ऑलराउंडर

Hardik Pandya Health Update: साल 2025 के अंत में भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत को घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज खेलनी है. इस बीच स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट की वजह से टीम सेट-अप से बाहर हैं. उम्मीद की जा रही है कि वह दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले फिटनेस हासिल कर लेंगे और टीम में शामिल हो जाएंगे.

Hardik Pandya Health Update: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सफेद गेंद के शानदार खिलाड़ी होने के बावजूद टीम सेट-अप से बाहर हैं. इसकी वजह उनकी अनदेखी नहीं, बल्कि चोट है. इस स्टार ऑलराउंडर को एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले चोट लगी थी और तब से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं. दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा, जिसमें 3 वनडे और 5 टी-20 मैच शामिल हैं, 30 नवंबर से शुरू होगा. उम्मीद की जा रही है कि हार्दिक पांड्या आगामी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए फिटनेस हासिल कर लेंगे. इस ऑलराउंडर को 2025 एशिया कप फाइनल से पहले बाएं पैर में क्वाड्रिसेप्स की चोट लगी थी. Hardik Pandya Health Update Will star all-rounder play in series against South Africa

चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हार्दिक

इस चोट की वजह से ही हार्दिक पांड्या भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज से भी बाहर हो गए, जो अभी चल रही है. चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम की घोषणा करते हुए कहा था, ‘एशिया कप फाइनल से पहले लगी चोट के कारण हार्दिक ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट नहीं होंगे. अगले हफ्ते सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में उनके रिहैब शुरू करने के बाद ही हमें ज्यादा जानकारी मिलेगी.’ भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला वनडे भारत हार चुका है, जबकि दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में खेलेंगे हार्दिक पांड्या

ऑलराउंडर पांड्या ने 14 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में चेक-इन किया और रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. हार्दिक के बेंगलुरु में चार हफ्ते बिताने और भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए फिटनेस हासिल करने की उम्मीद है. सौभाग्य से, हार्दिक को सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी. सीओई की मेडिकल टीम उनके हर कदम पर नजर रख रही है क्योंकि वह टीम इंडिया के लिए सीमित ओवरों के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. 32 वर्षीय हार्दिक दिवाली के लिए थोड़े समय के लिए ब्रेक पर थे. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था और 22 अक्टूबर को सीओई में उनकी दोबारा जांच हुई.

हार्दिक को लेकर जोखिम नहीं उठाना चाहता BCCI

बीसीसीआई हार्दिक को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार करने की योजना बना रहा है. 2026 का टी20 विश्व कप नजदीक है, इसलिए बोर्ड उनकी फिटनेस को जोखिम में नहीं डालना चाहेगा. हम सभी ने पिछले साल बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत में उनकी भूमिका देखी है और उन्हें खोना टीम इंडिया के लिए बड़ी बात है. हार्दिक ने फाइनल में 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका शेड्यूल

क्रमांकमैचतिथिस्थान
1पहला वनडे30 नवंबररांची
2दूसरा वनडे3 दिसंबररायपुर
3तीसरा वनडे6 दिसंबरविशाखापट्टनम (विजाग)
4पहला टी20I9 दिसंबरकटक
5दूसरा टी20I11 दिसंबरनागपुर
6तीसरा टी20I14 दिसंबरधर्मशाला
7चौथा टी20I17 दिसंबरलखनऊ
8पाँचवां टी20I19 दिसंबरअहमदाबाद

ये भी पढ़ें…

दीपावली पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों का ‘टीम डिनर’, इस इंडियन रेस्टोरेंट का चखा भोजन, Video

Neeraj Chopra बनें लेफ्टिनेंट कर्नल, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंद ने दी उपाधि, Video

Asia Cup Trophy Controversy: BCCI ने एशिया कप ट्रॉफी सौंपने की मांग की, ACC चीफ मोहसिन को दी चेतावनी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel