IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम की 2025 की दीपावली ऑस्ट्रेलिया में मनी, क्योंकि सीनियर टीम वनडे और टी20 आई सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. 7 महीने से भी ज्यादा समय बाद, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा भी वनडे सीरीज के लिए टीम के साथ हैं. 7 न्यूज एडिलेड के अनुसार, गुरुवार को एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे से पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एक भारतीय रेस्टोरेंट ‘ब्रिटिश राज’ में एक विशेष ‘टीम डिनर’ में शामिल हुए और वहां के व्यंजनों का लुत्फ उठाया. समाचार एजेंसी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को इस डिनर में शामिल होते देखा जा सकता है. Team India star players had a team dinner for Diwali tasted food at this Indian restaurant
खूब शेयर हुए भारतीय स्टार्स के फोटो और वीडियो
पत्रकारों और कैमरों ने विराट कोहली और कप्तान शुभमन गिल जैसे भारतीय क्रिकेट सितारों की तस्वीरें खींचीं, जो एडिलेड के उपनगर टॉरेंसविले में स्थित ‘द ब्रिटिश राज’ नामक एक रेस्टोरेंट में पहुंचे थे. बताया जाता है कि जब भी खिलाड़ी अपने लंबे दौरे पर होते हैं, तो यह रेस्टोरेंट उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट में से एक होता है. जब ये सुपरस्टार विदेशी धरती पर अपने परिवारों से दूर होते हैं, तो यह रेस्टोरेंट उन्हें घर जैसा अनुभव प्रदान करता है. रोहित शर्मा सहित कुछ खिलाड़ियों के साथ रेस्टोरेंट मालिक की तस्वीरें भी शेयर की गईं.
क्रिकेटरों ने दी दीपावली की शुभकामनाएं
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने सोमवार को दीवाली के अवसर पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. गिल से लेकर मुख्य कोच गौतम गंभीर तक, भारतीय क्रिकेट जगत ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की झड़ी लगा दी. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. गिल ने एक्स पर लिखा, ‘सभी को रोशनी, हंसी और प्यार से भरी दीवाली की शुभकामनाएं.’ महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज भी इस जश्न में शामिल हुईं. उन्होंने लिखा, ‘जैसे हर घर में रोशनी होती है, वैसे ही हर आत्मा में शांति और आनंद का वास हो. सभी को दिवाली की शुभकामनाएं!’
वनडे सीरीज में भारत की खराब शुरुआत
सीरीज के पहले मुकाबले में पर्थ में टीम इंडिया को एक करारी हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने बारिश से प्रभावित पहली पारी में 136 रन बनाए. डीएलएस से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 26 ओवर में 131 रनों का लक्ष्य मिला, जो उसके 3 विकेट पर हासिल कर लिया. स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित 8 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बनें. विराट तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और ऑस्ट्रेलिया में पहली बार शून्य के स्कोर पर आउट हो गए.
ये भी पढ़ें…
Asia Cup Trophy Controversy: BCCI ने एशिया कप ट्रॉफी सौंपने की मांग की, ACC चीफ मोहसिन को दी चेतावनी
टीम इंडिया के कोच ने कहा- रोहित और कोहली के फॉर्म पर सवाल उठाना जल्दबाजी, अभी उनमें काफी क्रिकेट शेष

