21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज भारत चक देगा फट्टे, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने IND vs PAK फाइनल से पहले कही बड़ी बात

Harbhajan Singh, IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. इस मैच में भारत की जीत को लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है.

Harbhajan Singh, IND vs PAK Final: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला हमेशा से ही क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबलों में शुमार रहा है जहां सिर्फ एक जीत से टीम का मनोबल ही नहीं बढ़ता, बल्कि पूरे देश को गर्व का एहसास दिलाता है. आज (28 सितंबर) को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल खेला जाना है और सभी निगाहें इस पर हैं. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है ग्रुप स्टेज और सुपर 4 में उसने पाकिस्तान को दो बार मात दी है. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस मुकाबले को लेकर बेहद आत्मविश्वास दिखाते हुए कहा है ‘आज भारत चक देगा फट्टे’ और यह बयान इस मुकाबले की नाटकीयता को और बढ़ा देता है.

टीम इंडिया की बढ़ती दावेदारी

भारत ने टूर्नामेंट के दौरान अब तक असाधारण प्रदर्शन किया है. ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 7 विकेट से पराजित किया गया और सुपर 4 में फिर से 6 विकेट से मात दी गई. इस जीत का सिलसिला और आत्मविश्वास, टीम इंडिया को मजबूत दावेदार बनाते हैं. हरभजन के बयानों से साफ है कि टीम खुद को तैयार मान रही है. फिनिशिंग क्षमता, दबाव में खेलना और पिछले मुकाबलों के अनुभव भारत को फायदे में खड़ा करते हैं.

पाकिस्तान की चुनौती और रणनीति

पाकिस्तान, हालांकि टूर्नामेंट में पिछली हारों से जूझ रहा है, लेकिन बड़े मैचों में अपनी अचानक गति दिखाने की क्षमता रखता है. वह तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को माइक्रो मैनेज कर सकता है, और यदि शुरुआत में विकेट ले ले तो भारत को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. उनकी सबसे बड़ी चुनौती होगी दबाव को झेलना, भारत की मजबूत शुरुआत को तोड़ना और मिडल ऑर्डर को संभालना.

मंच और पिच की भूमिका

मैच कहां खेला जा रहा है और पिच कैसी होगी यह बड़े मायने रखेगा. यदि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रही तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों को खुलकर खेलने का मौका मिलेगा. लेकिन यदि पिच स्पिन-फ्रेंडली निकली तो यह भारत की मजबूत गेंदबाजी आर्मी को फायदा दे सकती है. पिच की विशेष जानकारीऔर उसका समय पर उपयोग दोनों टीमों को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर करेगा.

खिलाड़ियों पर होगा दवाब

इस तरह के बड़े मुकाबलों में कप्तानी, निर्णय, मध्यक्रम में खेलना, और अंतिम ओवरों में दबाव संभालना निर्णायक होते हैं. भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर भरोसा है, स्पिनरों की सफलता और फिनिशर्स का दवाब में नहीं झुकना बड़ा सफल बना रहा है. पाकिस्तान की ओर से भी कप्तान की सूझ-बूझ, गेंदबाजों की निरंतरता और बल्लेबाजों की मानसिक दृढ़ता बड़े कारक होंगे.

भारत-पाक मैच पर फैंस का असर

भारत–पाकिस्तान मुकाबले सिर्फ खेल का नहीं बल्कि भावनात्मक, राष्ट्रीय गर्व का भी मसला बन जाते हैं. हरभजन सिंह का आत्मविश्वासी बयान यह दर्शाता है कि टीम इंडिया इस मुकाबले को सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि ब्रांडिंग और मनोबल का अवसर मान रही है. फैंस की उम्मीदें और सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं खिलाड़ियों पर दबाव डाल सकती हैं लेकिन जिस टीम ने इस दबाव को बेहतर कंट्रोल किया, वही मुकाबला जीत सकती है.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: एशिया कप फाइनल में बारिश आई तो कौन होगा विजेता? जानें क्या है नियम

BCCI के नए अध्यक्ष बने मिथुन मन्हास, रोजर बिन्नी को किया रिप्लेस, देखें अधिकारियों की पूरी लिस्ट

Women’s World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान, दिनेश कार्तिक से लेकर मिताली राज तक शामिल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel