एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आज (28 सितंबर) को खेला जाएगा. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. फाइनल से पहले तक भारत ने ग्रुप और सुपर 4 स्टेज में अजय बढ़त बनाई है. इसके अलावा पाकिस्तान को भी टूर्नामेंट के इस सीजन में दो बार शिक्सत दी है. आज तीसरी बार दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगी. लेकिन एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल (India vs Pakistan Final) मुकाबला खेला जाएगा. अब जो टीम फाइनल जीतेगी वह इस सीजन की विजेता बनेगी. लेकिन अगर इस मैच में बारिश आ जाती है तो कौन चैंपियन बनेगा? कैसे मिलेगा विजेता, इस सवाल का जवाब यहां जानिए.
बारिश आने पर क्या है नियम?
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला आज (28 सितंबर) को खेला जाएगा. लेकिन इस दिन मौसम का मिजाज कैसा यह बड़ा सवाल है.
आपको बता दे कि 28 सितंबर को दुबई का मौसम साफ रहने की संभावना है. लेकिन किसी और कारण से भी अगर फाइनल मुकाबला नहीं हो पाता है तो मैच को रिजर्व डे में भेज दिया जाएगा. फाइनल मुकाबले के लिए इस मैच में रिजर्व डे रखा गया है जो 29 सितंबर को होगा. लेकिन अगर बारिश या किसी अन्य कारण से मैच का फैसला नहीं आता है तो भारत और पाकिस्तान को संयुक्त रुप से विजेता बना दिया जाएगा. मगर मौसम विभाग के अनुसार 28 सितंबर को मौसम साफ रहने की संभावना है तो ऐसे में इस मैच को रिजर्व डे तक ले जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में दो बार मुकाबला खेला गया है. पहली बार दोनों टीमें 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज में भिड़ी थी जहां भारत ने पाकिस्तान को 25 बॉल शेष रहते 7 विकेट से रौंद दिया. इसके बाद दोनों टीम सुपर 4 के मुकाबले में एक बार फिर 21 सितंबर को खेला. यह मुकाबला दुबई में खेला गया ओर फिर एक बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. इस बार भारत ने 6 विकेट से पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. अब इस सीजन में एक आखिरी बार दोनों टीमें फाइनल के लिए आमने-सामने आएंगी.
IND vs PAK का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 15 मुकाबले खेले गए है. इसमें से भारत ने 12 को जीतकर अपने नाम किया है. वहीं तीन बार पाकिस्तान ने जीत का स्वाद चखा है.
ये भी पढ़ें-
BCCI के नए अध्यक्ष बने मिथुन मन्हास, रोजर बिन्नी को किया रिप्लेस, देखें पूरी लिस्ट

