21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK: एशिया कप फाइनल में बारिश आई तो कौन होगा विजेता? जानें क्या है नियम

IND vs PAK, Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. इस मैच में अगर बारिश का साया पड़ता है तो कैसे मिलेगा इस टूर्नामेंट का विजेता. इसके लिए क्या कहता है नियम जानें.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आज (28 सितंबर) को खेला जाएगा. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. फाइनल से पहले तक भारत ने ग्रुप और सुपर 4 स्टेज में अजय बढ़त बनाई है. इसके अलावा पाकिस्तान को भी टूर्नामेंट के इस सीजन में दो बार शिक्सत दी है. आज तीसरी बार दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगी. लेकिन एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल (India vs Pakistan Final) मुकाबला खेला जाएगा. अब जो टीम फाइनल जीतेगी वह इस सीजन की विजेता बनेगी. लेकिन अगर इस मैच में बारिश आ जाती है तो कौन चैंपियन बनेगा? कैसे मिलेगा विजेता, इस सवाल का जवाब यहां जानिए.

बारिश आने पर क्या है नियम?

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला आज (28 सितंबर) को खेला जाएगा. लेकिन इस दिन मौसम का मिजाज कैसा यह बड़ा सवाल है. 

आपको बता दे कि 28 सितंबर को दुबई का मौसम साफ रहने की संभावना है. लेकिन किसी और कारण से भी अगर फाइनल मुकाबला नहीं हो पाता है तो मैच को रिजर्व डे में भेज दिया जाएगा. फाइनल मुकाबले के लिए इस मैच में रिजर्व डे रखा गया है जो 29 सितंबर को होगा. लेकिन अगर बारिश या किसी अन्य कारण से मैच का फैसला नहीं आता है तो भारत और पाकिस्तान को संयुक्त रुप से विजेता बना दिया जाएगा. मगर मौसम विभाग के अनुसार 28 सितंबर को मौसम साफ रहने की संभावना है तो ऐसे में इस मैच को रिजर्व डे तक ले जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में दो बार मुकाबला खेला गया है. पहली बार दोनों टीमें 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज में भिड़ी थी जहां भारत ने पाकिस्तान को 25 बॉल शेष रहते 7 विकेट से रौंद दिया. इसके बाद दोनों टीम सुपर 4 के मुकाबले में एक बार फिर 21 सितंबर को खेला. यह मुकाबला दुबई में खेला गया ओर फिर एक बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. इस बार भारत ने 6 विकेट से पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. अब इस सीजन में एक आखिरी बार दोनों टीमें फाइनल के लिए आमने-सामने आएंगी.

IND vs PAK का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 15 मुकाबले खेले गए है. इसमें से भारत ने 12 को जीतकर अपने नाम किया है. वहीं तीन बार पाकिस्तान ने जीत का स्वाद चखा है.

ये भी पढ़ें-

BCCI के नए अध्यक्ष बने मिथुन मन्हास, रोजर बिन्नी को किया रिप्लेस, देखें पूरी लिस्ट

Women’s World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान, दिनेश कार्तिक से लेकर मिताली राज तक शामिल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel