Glenn Maxwell Splendid Catch on boundary rope : ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में बल्ले से ज्यादा योगदान नहीं दे पाए, लेकिन उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में एक शानदार कैच पकड़कर अपना जलवा दिखाया. इस मैच में टिम डेविड का तूफान आया, लेकिन मैक्सवेल के कैच के सामने तो जैसे वह छुप सा गया. ऑस्ट्रेलिया ने 17 रन से जीत दर्ज करते हुए घरेलू सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. दक्षिण अफ्रीका पर रविवार की जीत ऑस्ट्रेलिया की टी20 इंटरनेशनल में लगातार नौवीं जीत थी. यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार नौ टी20I मुकाबले जीते हैं.
मैक्सवेल का कैच इस मैच का सुपर हाइलाइट बना. यह मैच के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आया, जिसे बेन ड्वार्शुइस ने फेंका. बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन स्ट्राइक पर थे. दक्षिण अफ्रीकी ओपनर ने बड़ा शॉट लगाकर टीम के खाते में छह रन जोड़ने की कोशिश की, लेकिन मैक्सवेल ने शानदार जंप लगाकर न केवल निश्चित छक्का रोका बल्कि साफ कैच भी पूरा किया. मैक्सवेल का कैच देखकर लोगों को 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इसी विपक्षी टीम के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के कैच की याद दिला दी. उनके कैच पर कमेंटेटर ने कहा कि कैच ऑफ द सेंचुरी, तो दूसरे कमेंटेटर ने कहा कि शायद मैच ऑफ द सीरीज. देखें वीडियो-
Oh, Glenn Maxwell 🙌🙌🙌
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 10, 2025
Can anyone do this better than the Aussie? #AUSvSApic.twitter.com/D32A1t5yow
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का हाल
डार्विन में 17 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी का जश्न ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ मनाया. पहले टी20 में टिम डेविड की आठ छक्कों से सजी 83 रन (52 गेंद) की धमाकेदार पारी की बदौलत मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराया. शुरुआती सात ओवर में पांच विकेट गंवाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर ऑल आउट होते हुए 178 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज कैमरून ग्रीन ने 13 गेंद पर 35 रन जोड़े, जबकि कप्तान मिशेल मार्श ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा. कागिसो रबाडा (29/2) और क्वेना मफाका (20/4) ने ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर को झकझोरा. मफाका 19 साल 124 दिन की उम्र में आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों के खिलाफ चार विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने.
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान एडेन मारक्रम की ताबड़तोड़ शुरुआत के बावजूद पहले 48 रन पर तीन विकेट गंवाए. रेयान रिकेल्टन (71) और ट्रिस्टन स्टब्स (37) ने चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. लेकिन 15वें ओवर में जोश हेजलवुड (37/3) ने दो अहम विकेट लेकर मैच पलट दिया. इसके बाद बेन ड्वार्शुइस (26/3) की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने रिकेल्टन का शानदार कैच लपककर रिकेल्टन की 55 गेंदों पर 71 रन की जुझारू पारी का अंत कर दिया और दक्षिण अफ्रीका की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं. दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन रन के अंदर चार विकेट खो बैठी और 17 रन से मुकाबला हार गई.
ऑस्ट्रेलिया की लगातार 9वीं जीत
डेविड की तूफानी पारी और हेजलवुड-ड्वार्शुइस की धारदार गेंदबाजी और मैक्सवेल के कैच ने डार्विन की ऐतिहासिक रात को ऑस्ट्रेलिया के नाम कर दिया. यह जीत का सिलसिला 14 नवंबर 2024 को ब्रिस्बेन में जोश इंगलिस की कप्तानी में पाकिस्तान को 29 रन से हराने के साथ शुरू हुआ. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दो और मैच जीते और जुलाई 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार पांच मैच जीते.
ये भी पढ़ें:-
रो-को के भविष्य को लेकर BCCI का बड़ा आपडेट, जानिए कब संन्यास लेंगे दोनों दिग्गज खिलाड़ी!
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया के उप कप्तान की रेस तेज, इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे
AUS vs SA: मिचेल मार्श ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के लिए T20I में किया अनोखा कारनामा

