19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया के उप कप्तान की रेस तेज, इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे

Asia Cup 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा. भारत और पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर को दुबई में होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल को टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया जा सकता है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में फैन्स को देखने को मिलेगा. ड्राफ्ट कार्यक्रम के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित ग्रुप मैच 14 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं और क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि यह भिड़ंत सुपर 4 चरण में भी देखने को मिलेगी, जो अगले रविवार, 21 सितंबर को हो सकती है.

भारत का शेड्यूल तय

टीम इंडिया अपना अभियान 10 सितंबर को मेज़बान यूएई के खिलाफ शुरू करेगी. इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी और 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलेगी. दिलचस्प बात यह है कि भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाने की संभावना है, जिससे भारतीय प्रशंसकों को एक ही वेन्यू पर टीम का खेल देखने का मौका मिलेगा.

गिल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम के लिए एक अहम खबर सामने आई है. RevSportz की रिपोर्ट के अनुसार, युवा बल्लेबाज और मौजूदा भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को इस टूर्नामेंट में उप-कप्तान की भूमिका सौंपी जा सकती है. गिल ने हाल ही में सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है और खुद को टीम के अहम खिलाड़ी के रूप में साबित किया है.

Shubhman Gill Post Match
Shubhman gill

इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में गिल ने अपनी कप्तानी की समझ, बल्लेबाजी में तकनीक और परिस्थितियों के मुताबिक ढलने की क्षमता से सभी को प्रभावित किया. यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें सीमित ओवरों में भी नेतृत्व का अनुभव देने पर विचार कर रहा है. यह जिम्मेदारी उन्हें भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी के लिए और मजबूत बना सकती है.

भारत का ग्रुप लीग कार्यक्रम

  • 10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
  • 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
  • 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान

ये भी पढ़ें-

AUS vs SA: मिचेल मार्श ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के लिए T20I में किया अनोखा कारनामा

‘धोनी से आगे निकल जाएंगे पंत’, इंग्लैंड सीरीज के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने जमकर की तारीफ

Grace Hayden: मैथ्यू हेडन की बेटी से ये क्या बोल गए भगवान सिंह? वायरल हो गया वीडियो

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel