21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर की कोरोना वायरस के कारण मौत

पाकिस्तान के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर जफर सरफराज देश के पहले पेशेवर खिलाड़ी हैं जिनकी कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) के कारण मौत हो गयी.

कराची : पाकिस्तान के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर जफर सरफराज देश के पहले पेशेवर खिलाड़ी हैं जिनकी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गयी.

उनके परिजनों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की. यह 50 वर्षीय क्रिकेटर इस महीने के शुरू में बीमार पड़ गया था. उनकी स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें पेशावर के एक अस्पताल में जीवनरक्षा प्रणाली पर रखा गया था.

Also Read: सुनील गावस्कर और कपिल देव के बाद गंभीर भी बोले धौनी के करियर पर- आईपीएल नहीं हुआ तो मुश्किल है उनकी वापसी

सोमवार को उनका निधन हो गया. परिवार के एक सदस्य ने एएफपी से कहा, सरफराज स्वस्थ थे, लेकिन दस दिन पहले उनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाये गये और वह इससे नहीं उबर पाये. मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज ने पेशावर की तरफ से 15 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे. उन्होंने 1994 में संन्यास लिया था.

Also Read: लॉकडाउन 2.0 : IPL 2020 की उम्मीदें खत्म! BCCI तीन मई के बाद लेगा फैसला
मौलानाओं ने धार्मिक सभाओं पर प्रतिबंध के खिलाफ सरकार को चेताया

पाकिस्तान में करीब 50 वरिष्ठ मौलानों के समूह ने कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ सरकार को चेतावनी दी है और कहा है कि अधिकारियों को उलटा धार्मिक नियमों को मानना चाहिए और अल्लाह से माफी मांगने के लिए मस्जिदों में ज्यादा उपासकों को जाने देने की अनुमति देनी चाहिए.

Also Read: Coronavirus Pandemic: झारखंड में 3 नये लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 27

सरकार ने घातक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के अपने उपायों के तहत पांच से अधिक लोगों की प्रार्थना सभा पर प्रतिबंध लगा दिया है. देश में इस जानलेवा वायरस से 5,715 से अधिक लोग संक्रमित हैं.

Also Read: लॉकडाउन खत्‍म होने की अफवाह और बांद्रा में उमड़ा प्रवासी मजदूरों का जनसैलाब, शाह ने किया ठाकरे को फोन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें