16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यह गलत है, क्या उनके लिए दरवाजे बंद हो गए? एशिया कप में इस खिलाड़ी की अनदेखी पर दिनेश कार्तिक ने उठाए सवाल

Dinesh Karthik on ignoring Shreyas Iyer from Asia Cup Squad: श्रेयस अय्यर के एशिया कप टीम से बाहर होने पर विवाद थम नहीं रहा है. हरभजन सिंह और अश्विन के बाद अब दिनेश कार्तिक ने भी इसे अनुचित बताया. कार्तिक ने कहा कि आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक ले जाने वाले और 603 रन बनाने वाले अय्यर को टीम और रिजर्व खिलाड़ियों में जगह न मिलना चौंकाने वाला है.

Dinesh Karthik on ignoring Shreyas Iyer from Asia Cup Squad: श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया से बाहर करने पर अब भी सुर कम नहीं हो रहे हैं. हरभजन सिंह, आर अश्विन समेत कई दिग्गजों के बाद अब दिनेश कार्तिक ने भी आवाज बुलंद की है. पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम से श्रेयस अय्यर को बाहर किए जाने से हैरान हैं. उन्होंने इसे अनुचित करार दिया. टीम इंडिया और बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मंगलवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की. उन्होंने 5 रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना और यहां श्रेयस का नाम नहीं था, जबकि श्रेयस ने आईपीएल के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 17 मैचों में 603 रन बनाए साथ ही उनकी अगुवाई में पंजाब ने 2014 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाई, लेकिन खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गया.

कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “श्रेयस अय्यर कहाँ हैं? यही बड़ा सवाल है, है न? वह बाहर कैसे हो गए? एक हद तक समझा जा सकता है. 15 में जगह नहीं मिली, क्योंकि टीम इंडिया ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले 20 में से 17 मैच जीते हैं, तो ठीक है, निरंतरता बनी रहे. लेकिन उन्हें उन पाँच रिजर्व खिलाड़ियों में भी जगह न मिलना, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर चुना गया है?”

कार्तिक ने आगे कहा, “क्या उनके लिए दरवाजे बंद कर दिए गए हैं? यह थोड़ा अनुचित है और मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने एक लीडर के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है और दबाव में बल्लेबाज के रूप में उससे भी बेहतर.”

अगरकर ने कहा न उनकी गलती न हमारी

भारत के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा के दौरान श्रेयस की गैरमौजूदगी पर सफाई दी और कहा, “श्रेयस को लेकर न उनकी गलती है और न ही हमारी. बस 15 खिलाड़ी ही चुने जा सकते हैं और फिलहाल उन्हें अपने मौके का इंतजार करना होगा.” अगरकर की यह सफाई फैन्स और पूर्व क्रिकेटरों के गुस्से को शांत नहीं कर सकी. खैर, ढेर सारे बवाल के बाद और टीम इंडिया के एशिया कप में सेलेक्शन न होने के बाद उनके वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने की चर्चाओं ने भी जोर पकड़ा है. भारत को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, लेकिन नियमित कप्तान रोहित शर्मा के होने पर अय्यर को क्या जिम्मेदारी मिलती है, यह देखने वाली बात होगी.

हाल के दिनों में श्रेयस का शानदार प्रदर्शन

श्रेयस दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत वाली अभियान में टीम की रीढ़ और उम्मीद की किरण रहे. वह टूर्नामेंट में भारत के सर्वाधिक और कुल मिलाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. उन्होंने पाँच मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक और 79 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. आईपीएल 2025 में उन्होंने 17 मैचों और पारियों में 604 रन बनाए. यहां उनका औसत 50.33 रहा, स्ट्राइक रेट 175.07 रहा और उन्होंंने छह अर्धशतक जड़े. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97* रहा और वह सीज़न के छठे सबसे बड़े रन-गेटर रहे.

एशिया कप के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल.

ये भी पढ़ें:-

ब्रेट ली-शोएब अख्तर नहीं, इस बॉलर ने किया सर्वाधिक परेशान; राहुल द्रविड़, रोहित-विराट नहीं इन कप्तानों ने डाला अलग प्रभाव

7 चौके-8 छक्के से रिंकू सिंह ने काटा गदर, एशिया कप से पहले केवल 48 गेंद में शतक जड़ टीम को दिलाई जीत

गजब! अंडर-15 टीम के बच्चों ने राष्ट्रीय महिला टीम को हराया, लड़कों ने दिखाया दम, 87 रनों से हारी टीम

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel