Ashutosh Sharma Record DC vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेला गया, जहां आशुतोष शर्मा की तूफानी पारी ने एक झटके में ही मैच का रुख ही बदलकर रख दिया. आशुतोष की पारी के बदौलत DC की टीम ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 1 विकेट से मुकाबला जीत लिया. इस मुकाबले में आशुतोष का बल्ला जमकर हल्ला मचाया. स्टेडियम में चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली. आशुतोष ने मैच जिताने के साथ DC की टीम के लिए एक बेहतरीन रिकॉर्ड भी बनाया. इसके अलावा, रही सही कसर विपराज निगम ने भी अपने बल्ले से पूरा किया था. दोनों की बेहतरीन पारी ने रोमांचक मुकाबले को दिल्ली के पाले में लाकर खड़ा कर दिया.
आशुतोष की विस्फोटक पारी
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआती पारी बहुत जल्दी ही लड़खड़ा गई थी. लेकिन आशुतोष शर्मा और विपराज निगम की विस्फोटकर बल्लेबाजी के आगे लखनऊ के बल्लेबाज पस्त नजर आए. दोनों की धुआंधार पारी की बदौलत दिल्ली ने IPL 2025 का आगाज जीत के साथ किया. इस दौरान विपराज निगम ने 15 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौके की मदद से 39 रन बनाए. वहीं, इंपैक्ट प्लेयर की भूमिका में आए आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के लगाकर नाबाद 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इंपैक्ट प्लेयर की भूमिका आए आशुतोष ने अपने आपको साबित कर दिया कि वह विपरीत परिस्थितियों के बाद भी जीत को टीम के पाले में ला सकते हैं.
यह भी पढ़ें- लखनऊ सुपर जाएंट्स की हार के तीन कारण, ऋषभ पंत ने खुद गिनाए, कहा- इसमें किस्मत…
आशुतोष शर्मा ने बनाया DC के लिए रिकॉर्ड
आशुतोष शर्मा ने तूफानी पारी खेलकर IPL की एक पारी में दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक शानदार रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 7 या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए DC के लिए सबसे बड़ी पारी खेली.
- 66* रन- आशुतोष शर्मा vs LSG (2025)
- 54 रन- अक्षर पटेल Vs MI (2023)
- 52* रन- क्रिस मॉरिस Vs MI (2017)
- 51 रन- अमन खान Vs GT (2023)
यह भी पढ़ें- कौन है आशुतोष शर्मा का गुरू? जिसको समर्पित की अपनी पारी, कहा- उन्होंने मेरे अंदर कांफिडेंस पैदा किया
यह भी पढ़ें- आशुतोष शर्मा नहीं, अक्षर पटेल ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का क्रेडिट, निर्णयों पर कहा- मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा