11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के हीरो रहे दीपक चाहर ने बयां किया चोट का दर्ज, कहा- बेहतर प्रदर्शन कर अच्छा लगा

जिम्बाब्वे पर टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे दीपक चाहर ने अपनी चोट पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि आज ऐसा लगा कि जहां पर छोड़ा था वहीं से शुरू किया. उन्होंने आज दमदार प्रदर्शन करते हुए तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

हरारे : चोट के कारण छह महीने तक बाहर रहने का किसी पर भी मानसिक असर पड़ सकता है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल वापसी के बाद दीपक चाहर का मानना है कि करियर को खतरे में डालने वाली पैर की मांसपेशियों की चोट के कारण उन्होंने जहां खेल को छोड़ा था वहीं से शुरुआत की. लगभग छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे राजस्थान के तेज गेंदबाज चाहर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 27 रन देकर तीन विकेट चटकाये, जिसके लिए उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

वर्ल्ड कप टीम पर चयन पर कही यह बात

चाहर से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि टी-20 विश्व कप में उनके खेलने का रास्ता खुल सकता है तो उन्होंने कहा, मैं यह नहीं कह सकता कि मुझे चुना जायेगा या नहीं क्योंकि यह मेरे हाथ में नहीं है लेकिन कौशल की बात करें तो मैंने कड़ी मेहनत की है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैंने वहीं से शुरुआत की जहां छोड़ा था और आज भी शुरुआती दो ओवर को छोड़कर मैंने अच्छी गेंदबाजी की. मैंने एक साथ सात ओवर गेंदबाजी की जो दर्शाता है कि मेरी फिटनेस का स्तर ठीक है.

Also Read: ASIA CUP 2022: केएल राहुल और दीपक चाहर की टीम में वापसी तय, बीसीसीआई सूत्र ने दी जानकारी
गेंद स्विंग करने से मिली मदद

लय हासिल करने वाले चाहर सुबह के सत्र में गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने में सफल रहे और उन्होंने खुलासा किया कि उनकी योजना फुल लेंथ गेंदबाजी करने की थी. चाहर ने कहा, मेरी योजना सामान्य सी थी, जब गेंद स्विंग हो रही हो तो फुल लेंथ गेंदबाजी करने का प्रयास करो और विकेट चटकाओ. अगर गेंद स्विंग नहीं हो रही हो तो मेरे पास ‘बी’ या ‘सी’ योजना भी होती है. आज जब मैं गेंदबाजी कर रहा था तो सात ओवर तक गेंद स्विंग हो रही थी. इसलिए सामान्य सी बात थी कि फुल लेंथ गेंदबाजी करो और स्विंग का मिश्रण करके बल्लेबाजों को भ्रम में डालो.

दीपक चाहर टी-20 विशेषज्ञ 

टी-20 विशेषज्ञ के रूप में पहचाने जाने वाले चाहर ने कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जब उनका रिहैबिलिटेशन पूरा होने वाला था तो उन्हें पता था कि उन्हें जिम्बाब्वे में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से वापसी का मौका मिलेगा और उन्होंने अपने शरीर को 50 ओवर के प्रारूप के अनुकूल तैयार किया. इस तेज गेंदबाज ने कहा, मुझे पता था कि मैं इस श्रृंखला में वापसी करूंगा जो एकदिवसीय श्रृंखला है इसलिए मैंने अपने शरीर पर उसी के अनुसार बोझ डालना शुरू कर दिया. जिस दिन मैंने गेंदबाजी शुरू की उस दिन मैंने छह ओवर फेंके और फिर जब मैंने दो-तीन अभ्यास मैच खेले तो मैंने पूरे 10 ओवर गेंदबाजी की.

Also Read: HBD Deepak Chahar: बेहद खूबसूरत हैं दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज, देखें अनदेखीं तस्वीरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें