12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेश बाबू के इस फिल्म का डॉयलॉग बोलते नजर आए डेविड वॉर्नर, डायरेक्टर ने दे डाला अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर

हाल ही में डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्रम एक पर वीडियो शेयर किया जिसमें वो साउथ फिल्म के फेमस अभिनेता महेश बाबू के डॉयलॉग बोलते नजर आ रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को तो आपने क्रिकेट के मैदान पर चौके छक्के लगाते बहुत देखा होगा, लेकिन आपने कभी उन्हें अभिनय करते हुए नहीं देखा होगा. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्रम एक पर वीडियो शेयर किया जिसमें वो साउथ फिल्म के फेमस अभिनेता महेश बाबू के डॉयलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. डॉयलॉग बोलते समय उनकी प्रतिक्रिया बेहद जबरदस्त है. दरअसल डेविड वार्नर तेलगु फिल्म पोकिरी का डॉयलॉग बोलते नजर रहे हैं.

जैसे ही डेविड वॉर्नर ने ये वीडियो शेयर किया तो फैंस उनके इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी. एक फैंस ने तो यहाँ तक कह दिया कि गुरु जी आप महान हो, आपके टॉलीवुड में एंट्री करने का इंतजार कर रहा हूँ. तो दूसरे फैंस ने लिखा इसी वजह से मैं डेविड वॉर्नर को मैं पसंद करता हूँ. कई फैंस को भले ही ये डॉयलॉग समझ में नहीं आया हो लेकिन उनके इस ऐक्टिंग पर लोग दीवाने हुए जा रहे हैं और इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. वॉर्नर के इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद ही ये थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

उनके डॉयलॉग बोलने के अंदाज को देखकर डायरेक्टर पुरी जगंनाध भी उनके कायल हो गए और उन्हें अपनी आने वाली फिल्म में काम करने का ऑफर दे डाला. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से डेविड वॉर्नर कहा कि आप जिद्दी और आक्रामक दिख रहे हैं. यह डायलॉग आप पर सही लग रहा है. आप एक अभिनेता के रूप में भी शानदार हैं, आशा है कि आप मेरी फिल्म में कैमियो करेंगे. इसका जवाब देते हुए वॉर्नर ने भी शुक्रिया कहा. आपको बता दें कि डेविड आजकल टिक टॉक पर बेहद सक्रिय हो गए हैं, कुछ दिन पूर्व डेविड ने अपनी फैमिली के साथ डांस का टिक टॉक वीडियो बनाते नजर आ गए थे. जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया हुआ था.

वॉर्नर को आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण अगले नोटिस तक टूर्नामेंट को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने आईपीएल के 126 मैच में 43.17 की औसत से 4706 रन बनाए हैं. इस दौरान डेविड ने 4 शतक और 44 अर्धशतक जड़े. उन्होंने 458 चौके और 181 छक्के लगाए हैं. आईपीएल में वॉर्नर का स्ट्राइक रेट 142.39 का रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें