19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CPL 2025: पोलार्ड का धमाका, ऐसा करने वाले लीग के पहले खिलाड़ी बने, रचा इतिहास

CPL 2025 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया किंग्स को 18 रनों से हराया. कायरन पोलार्ड ने 29 गेंदों पर 65 रन ठोके और CPL इतिहास में 203 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने.

CPL 2025, Kieron Pollard: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में शनिवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया किंग्स को 18 रनों से मात दी. इस जीत के हीरो रहे कायरन पोलार्ड, जिन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट दिया. पोलार्ड ने न सिर्फ ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए बल्कि CPL इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ट्रिनबागो की टीम ने मजबूत स्कोर खड़ा किया और सेंट लूसिया किंग्स को दबाव में ला दिया.

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का दमदार स्कोर

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 183 रन बनाए. टीम की शुरुआत कॉलिन मुनरो और एलेक्स हेल्स ने मिलकर 47 रनों की साझेदारी से की. दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में तेजी से रन जोड़े और बड़े स्कोर की नींव रखी. इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन ने 34 रनों की पारी खेली, जिसने टीम को स्थिरता प्रदान की. लेकिन असली आतिशबाज़ी देखने को मिली जब कायरन पोलार्ड क्रीज पर आए.

पोलार्ड की विस्फोटक पारी

कायरन पोलार्ड ने आते ही मैच का रंग बदल दिया. उन्होंने महज 29 गेंदों पर 65 रन ठोके, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. उनकी पारी इतनी विस्फोटक रही कि सेंट लूसिया किंग्स के गेंदबाज असहाय नज़र आए. पोलार्ड ने हर ओवर में बड़ा शॉट लगाया और स्टेडियम को अपने दमदार स्ट्रोक्स से गूंजा दिया. इस आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत ट्रिनबागो नाइट राइडर्स 180 के पार पहुंच पाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स की टीम ने भी जोरदार कोशिश की, लेकिन निर्धारित 20 ओवरों में 165 रन ही बना सकी. ट्रिनबागो ने यह मैच 18 रनों से जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली.

CPL में छक्कों के किंग बने पोलार्ड

इस पारी में पोलार्ड ने जैसे ही 6 छक्के जड़े, वैसे ही उन्होंने CPL इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पोलार्ड के नाम अब कुल 203 छक्के हो गए हैं, जबकि एविन लुईस 200 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए. तीसरे नंबर पर निकोलस पूरन (179 छक्के), चौथे पर क्रिस गेल (172 छक्के) और पांचवें पर जॉनसन चार्ल्स (165 छक्के) मौजूद हैं.पोलार्ड के इस रिकॉर्ड से साफ है कि वह CPL में सबसे खतरनाक फिनिशर साबित हुए हैं. उनका आक्रामक अंदाज ही उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाता है.

CPL करियर में पोलार्ड का प्रभाव

कायरन पोलार्ड 2013 से CPL का हिस्सा हैं और उन्होंने अब तक इस लीग में 128 मुकाबले खेले हैं. इन मैचों में उनके बल्ले से 2936 रन निकले हैं. पोलार्ड ने CPL में एक शतक और 14 अर्धशतक भी बनाए हैं. 2019 से वह लगातार ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं और अपने अनुभव और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को कई बार जीत दिला चुके हैं. इस जीत और रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद पोलार्ड का आत्मविश्वास और भी ऊंचा हो गया है. अगर उनका बल्ला इसी तरह चलता रहा, तो CPL 2025 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को खिताब का प्रबल दावेदार माना जाएगा.

ये भी पढ़ें-

चेतेश्वर पुजारा ने लिया रिटायरमेंट, 2023 में खेला था आखिरी मैच, भावुक पोस्ट कर दी जानकारी

अब भारत से भीख नहीं मांगेंगे…, PCB चीफ नकवी हुए खुद्दार, इस बात पर जागा जमीर

खास वीडियो जारी कर अफगानिस्तान ने किया एशिया कप स्क्वॉड का ऐलान, दुनिया भी हुई हैरान, देखें

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel