17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus से IPL का होगा भारी नुकसान

दुनियाभर में लीग क्रिकेट का चेहरा बदलकर रख देने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाजार मूल्यांकन में कोरोना वायरस महामारी से एक अरब डॉलर की गिरावट आ सकती है. वैश्विक परामर्श कंपनी डफ एंड फेल्प्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह बात कही कि आईपीएल के 12वें सत्र के दौरान 2019 में उसका बाजार मूल्यांकन 6.8 अरब डॉलर था.

मुंबई : दुनियाभर में लीग क्रिकेट का चेहरा बदलकर रख देने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाजार मूल्यांकन में कोरोना वायरस महामारी से एक अरब डॉलर की गिरावट आ सकती है. वैश्विक परामर्श कंपनी डफ एंड फेल्प्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह बात कही कि आईपीएल के 12वें सत्र के दौरान 2019 में उसका बाजार मूल्यांकन 6.8 अरब डॉलर था. यदि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) खाली स्टेडियम में इसके मैच कराता है तो इसमें 20 से 35 करोड़ डॉलर की गिरावट आएगी. वहीं पूरा सत्र रद्द होने पर आईपीएल का मूल्यांकन 70 करोड़ से 100 करोड़ डॉलर तक घट सकता है.

परामर्श एजेंसी ने दो स्थितियों को रखकर यह आकलन किया है. पहली स्थिति में मैच के दौरान स्टेडियम में आधी सीटों के भरने और दूसरी स्थिति में स्टेडियम के पूरी तरह से खाली रहने पर या टिकटों की कोई बिक्री नहीं होने से जुड़ी है. बीसीसीआई की मानें तो फिलहाल आईपीएल-13 को रद्द करने का कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. यह 15 अप्रैल से शुरू होने की संभावना है. इस तरह के खेल आयोजनों के रद्द होने से नुकसान उठाने वाला भारत इकलौता देश नहीं होगा. दुनिया भर ने पहले ही तोक्यो ओलंपिक खेलों को रोकने की घोषणा कर दी है. इससे पहले खेल आयोजनों पर इस तरह की रोक द्वितीय विश्व युद्ध के समय लगी थी. उस समय भी ओलंपिक खेल रद्द हो गए थे.

आपको बता दें कि आईपीएल का लाइव टेलीकास्‍ट करने के लिए स्‍टार स्‍पोर्टस ने बीसीसीआई से पांच साल के लिए प्रसारण अधिकार खरीदे हैं. पांच साल के लिए 16,347 करोड़ रुपये चुकाए गए हैं. अगर इसका सालाना आंकड़ा निकाला जाए तो पता चलता है कि हर साल के लिए करीब 5500 करोड़ रुपये चुकाए गए हैं. जब से आईपीएल की तैयारी शुरू की गई है. खिलाड़ियों की खरीद के लिए ऑक्‍शन किया गया, उसके बाद बीसीसीआई की ओर से इसका शेड्यूल भी जारी किया गया. उसके बाद से स्‍टार स्‍पोर्टस पर लगातार पिछले साल के आईपीएल और उससे पहले के आईपीएल के मैच दिखाए जा रहे हैं. इससे आईपीएल के इस सीजन को लेकर माहौल बन रहा था, लेकिन अब तो माहौल भी ठंडा हो गया है.

आपको फिर से बता दें कि इस साल का आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था और इसका फाइनल मैच 24 मई को खेला जाना था, लेकिन अब इसे अभी 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें