13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट का ‘बॉस’, कोच रवि शास्‍त्री का बड़ा बयान

मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट का ‘बॉस' बताते हुए कहा कि सहयोगी स्टाफ कप्तान का बोझ कम करने के लिये है. शास्त्री ने कहा. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कप्तान ही बॉस है.

नयी दिल्ली : मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट का ‘बॉस’ बताते हुए कहा कि सहयोगी स्टाफ कप्तान का बोझ कम करने के लिये है. शास्त्री ने कहा. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कप्तान ही बॉस है.

कोचिंग स्टाफ का काम खिलाड़ियों को सकारात्मक और बेखौफ क्रिकेट खेलने के लिये तैयार करना है. वह स्काई स्पोटर्स पॉडकास्ट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन , नासिर हुसैन और रॉब की से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, कप्तान मोर्चे से अगुवाई करता है. हम उसका बोझ कम करते हैं, लेकिन मैदान पर काम उसी का होता है. वही लय बनाता है और बनाये रखने में मदद करता है.

तीन साल पहले भारत के कोच बने शास्त्री ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के शीर्ष पर पहुंचने का श्रेय कोहली को दिया. उन्होंने कहा, जब आप फिटनेस की बात करते हैं तो नेतृत्व ऊपर से होता है और वहां विराट है. उसका मानना है कि अगर उसे खेलना है तो दुनिया का सबसे फिट खिलाड़ी बनना है और हर हालात में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. वह फिटनेस पर काफी मेहनत करता है.

उन्होंने कहा, सिर्फ अभ्यास की ही बात नहीं है बल्कि खानपान को लेकर भी वह काफी बलिदान देता है. एक दिन आकर मुझसे बोला कि अब वह शाकाहारी हो गया है. अब वह इस तरह के मानदंड बनाता है तो दूसरों को प्रेरणा मिलती ही है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel