Champions Trophy 2025:पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना को बकवास बताया है. अकमल ने कहा कि कोहली और बाबर के बीच कोई तुलना नहीं है. उन्होंने कहा कि बाबर अपने आप में एक अलग लीग में हैं. अकमल ने सोशल मीडिया यूजर्स को दोनों के बीच समानताएं बताने के लिए भी आड़े हाथों लिया और ऐसे प्रशंसकों को बेवकूफ करार दिया. जब कोहली और बाबर दोनों ही फॉर्म में गिरावट से गुजर रहे हैं, अकमल को लगता है कि कोहली ने पिछले कुछ वर्षों में बेहतरीन प्रदर्शन करके एक अलग बेंचमार्क स्थापित किया है.
कामरान ने कोहली की जमकर की तारीफ
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार अकमल ने कहा, ‘जो लोग बाबर आजम को विराट कोहली के समान आंकते हैं, वे बेवकूफ हैं. विराट कोहली बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. वे विश्व स्तर पर एक आदर्श रहे हैं. उन्होंने बहुत जुनून के साथ खेला है. ऐसे खिलाड़ी मिलना मुश्किल है. उन्होंने बहुत ऊंचे मानक स्थापित किए हैं. दोनों के बीच कोई तुलना नहीं है.’ हाल ही में बाबर के खेल के सभी प्रारूपों में संघर्ष के बारे में बात करते हुए, अकमल ने भरोसा जताया कि उनके चचेरे भाई चैंपियंस ट्रॉफी में अपना फॉर्म वापस पा लेंगे.
क्रिकेट में हो सकता है फिर एक अजूबा, संन्यास से यू-टर्न लेकर बेटे के साथ खेलना चाहता है यह क्रिकेटर
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड, बोहनी भी नहीं कर पाया है पाक
बाबर के 20वें शतक का पूरे देश को इंतजार
अकमल ने कहा कि पूरा देश बाबर के 20वें वनडे शतक की उम्मीद कर रहा है, यह उपलब्धि अतीत में केवल एक पाकिस्तानी खिलाड़ी (सईद अनवर) ने हासिल की है. उन्होंने कहा, ‘विराट बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्हें रनों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. पिछले पांच सालों में उन्होंने सिर्फ 3 टेस्ट शतक लगाए हैं. बाबर भी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्हें बस प्रक्रिया का पालन करने की जरूरत है. पूरा देश उनके 20वें वनडे शतक का इंतजार कर रहा है. हो सकता है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में फिर से रन बनाने में सफल हो जाएं. हम चाहते हैं कि वह कम से कम 30-35 वनडे शतक बनाएं.’
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर उत्साहित हैं बाबर आजम
न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच से पहले बाबर ने कहा कि वह अपनी टीम को एक और जीत दिलाने के लिए कृतसंकल्पित हैं, इस बार यह जीत उनके उत्साही प्रशंसकों के सामने होगी. आईसीसी ने बाबर के हवाले से कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं. हम बहुत लंबे समय के बाद पाकिस्तान में आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित करने जा रहे हैं. एक खिलाड़ी के तौर पर मैं बहुत उत्साहित हूं और सभी प्रशंसक भी उत्साहित हैं.’