30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट में हो सकता है फिर एक अजूबा, संन्यास से यू-टर्न लेकर बेटे के साथ खेलना चाहता है यह क्रिकेटर

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी अपने संन्यास के फैसले को पलटना चाहते हैं. वह अपने बेटे के साथ अपने देश के लिए इंटरनेशनल मैच खेलना चाहते हैं.

Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे से संन्यास लेने का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन अब वह अपने संन्यास के फैसले को पलटना चाहते हैं. वह अपने बेटे हसन ईसाखिल के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की इच्छा रखते हैं. पिछले साल नवंबर में 40 वर्षीय नबी ने कहा था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे इंटरनेशनल से संन्यास ले लेंगे, लेकिन अब भी वह अपने भविष्य के बारे में सोच रहे हैं. नबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पर बात करते हुए यह इच्छा जताई.

अपने संन्यास के फैसले से पलटे नबी

मोहम्मद नबी ने आईसीसी से कहा, ‘ये शायद मेरे आखिरी वनडे न हों, मैं शायद कम वनडे खेलूंगा और युवाओं को अनुभव हासिल करने का मौका दूंगा. मैंने सीनियर खिलाड़ियों से इस बारे में चर्चा की है और यह मेरी फिटनेस पर निर्भर करेगा. नबी का 18 वर्षीय बेटा ईसाखिल एक बल्लेबाज है, जिसने 2024 में अंडर-19 विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था और उसके पिता को उम्मीद है कि वे जल्द ही देश के लिए एक साथ खेलेंगे.

Watch Video: ‘आप मेरी टांग तोड़ने की कोशिश कर रहे थे’, रोहित की नेट बॉलर के साथ बातचीत वायरल

Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में कौन करेगा गेंदबाजी की शुरुआत

बेटे को क्रिकेट के गुर सिखाते हैं नबी

नबी ने आगे कहा, ‘यह मेरा सपना है. उम्मीद है कि हम इसे पूरा कर पाएंगे. वह बहुत अच्छा कर रहा है. वह एक मेहनती व्यक्ति है और मैं भी उसे काम करने के लिए प्रेरित कर रहा हूं. मैं चाहता हूं कि वह अपने लक्ष्य खुद बनाए, अगर आप उच्च स्तरीय क्रिकेटर बनना चाहते हैं, तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. 50 या 60 रन बनाना ही काफी नहीं है, आपको 100 से ज्यादा रन बनाने होंगे. वह हर समय मेरी बात सुनता है और कोशिश करता है. जब वह मुझसे बात करता है, तो मैं उसे खेल के लिए आत्मविश्वास देने के लिए सलाह देने की कोशिश करता हूं.’

अफगानिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में एक बदलाव

चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के साथ ग्रुप बी में है. वे 2024 टी20 विश्व कप में भी सेमीफाइनलिस्ट थे. अफगानिस्तान को टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में एक बदलाव करना पड़ा. चोटिल एएम गजनफर की जगह बाएं हाथ के स्पिनर नांगेयालिया खारोटे को शामिल किया गया. अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 21 फरवरी को कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू करेगी. इसके बाद वह 26 और 28 फरवरी को लाहौर जाकर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें