Champions Trophy: भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी. कप्तान रोहित शर्मा की नजरें भारत को तीसरी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का चैंपियन बनाने पर होंगी. इससे पहले, टीम इंडिया ने 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में यह खिताब जीता था. रोहित के पास महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत को एक से अधिक आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले दूसरे कप्तान बनने का भी मौका रहेगा. इसके अलावा ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा कई और अनोखे रिकॉर्ड बनाने के भी करीब हैं. Rohit Sharma Eyes on Multiple Records.
भारत आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैच दुबई में खेलेगा, जबकि टूर्नामेंट के बाकी मुकाबले पाकिस्तान में होंगे. रोहित शर्मा इस मैदान पर कई अनोखे इतिहास रच सकते हैं. इसमें सबसे पहला होगा, अगर वह 183 और रन बना लेते हैं, तो वह दुबई में 500 वनडे रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
दुबई में 500 वनडे रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने का मौका
- रोहित शर्मा अब तक दुबई में 317 वनडे रन बना चुके हैं.
- अगर भारत फाइनल तक पहुंचता है, तो रोहित को कम से कम 5 मैच खेलने का मौका मिलेगा.
- यदि वह 183 और रन बनाते हैं, तो वह दुबई में 500 वनडे रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
- फिलहाल, स्कॉटलैंड के रिची बेरिंगटन (424 रन) दुबई में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जबकि भारत की ओर से शिखर धवन (342 रन) ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के पास आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका है. अगर रोहित इस टूर्नामेंट में 10 से ज्यादा छक्के लगाते हैं, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
- रोहित शर्मा अब तक 10 मैचों की 10 पारियों में 481 रन बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने 8 छक्के लगाए हैं.
- इस सूची में शीर्ष स्थान पाने के लिए उन्हें 10 और छक्के लगाने होंगे.
- फिलहाल, सौरव गांगुली इस रिकॉर्ड के मालिक हैं. उन्होंने 11 पारियों में 17 छक्के लगाए थे.
- दूसरे स्थान पर क्रिस गेल (15 छक्के) और तीसरे स्थान पर इयोन मोर्गन (14 छक्के) हैं.
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 350 छक्के
- रोहित शर्मा ने अब तक 268 मैचों की 260 वनडे पारियों में 338 छक्के लगाए हैं.
- यदि वह इस टूर्नामेंट में 12 छक्के और लगा लेते हैं, तो वह 300 पारियों के अंदर 350 छक्के पूरे करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे.
- अगर वह 14 छक्के लगा लेते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं.
- फिलहाल, यह रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी (369 पारियों में 351 छक्के) के नाम है.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित ने दिखाया फॉर्म
हालांकि रोहित अपनी बैटिंग फॉर्म को लेकर टेंशन में जरूर थे. क्योंकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले ने पूरी तरह निराश किया. कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचों में 91 रन तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में 31 रन बनाए. लेकिन वह लाल गेंद की क्रिकट थी. अब सफेद गेंद की बारी है, तो इंग्लैंड के खिलाफ रोहित का बल्ला चमका, तीन मैचों की शृंखलाा के दूसरे मैच में हिटमैन फॉर्म में लौटते हुए रोहित शर्मा ने 12 चौके और 7 छक्कों के साथ 119 रनों की शतकीय पारी खेली. यह उनके वनडे करियर का दूसरा सबसे तेज और 32वां शतक था. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित की फॉर्म वापसी टीम इंडिया के लिए एक सुखद खबर है.
क्या यह रोहित शर्मा का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट होगा?
पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में अनुमान लगाया कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के लिए आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है. उन्होंने कहा कि अगला आईसीसी टूर्नामेंट 2026 में टी20 वर्ल्ड कप होगा, लेकिन यह तिकड़ी पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुकी है. इसके बाद 2027 में वनडे वर्ल्ड कप होगा, लेकिन तब तक ये खिलाड़ी शायद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा न रहें. इन खिलाड़ियों की उम्र भी बड़ी बाधा बन सकती है, क्योंकि रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की उम्र 37 साल हो गई है और विराट कोहली भी 36 साल का आंकड़ा पार कर चुके हैं. अगर यह बात एक प्रतिशत भी सच है तो रोहित शर्मा रिकॉर्ड बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी लाइव स्ट्रीमिंग, कब और कहां फ्री में ले सकते हैं मैचों का आनंद?

