22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारबाडोस के बाद अब पाकिस्तान की बारी, जय शाह ने कहा- ‘अब पाक में गाड़ेंगे तिरंगा…’

Jay Shah On Champions Trophy 2025: भारतीय टीम का शेड्यूल अभी काफी व्यस्त है. टीम को अभी कई मुकाबले खेलने हैं. जिसके बाद भारतीय टीम साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी खेलती हुई नजर आएगी. बारबाडोस के बाद अब पाकिस्तान की बारी है. भारतीय टीम एक बार फिर झंडा गाड़ते हुए नजर आएगी.

Jay Shah On Champions Trophy 2025: भारतीय टीम का शेड्यूल अभी काफी व्यस्त है. टीम को अभी कई मुकाबले खेलने हैं. जिसके बाद भारतीय टीम साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी खेलती हुई नजर आएगी. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान के सरजमी पर खेला जा रहा है. बारबाडोस के बाद अब पाकिस्तान की बारी है. भारतीय टीम एक बार फिर झंडा गाड़ते हुए नजर आएगी. भारतीय टीम ने साल 2024 में मेंस टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करते हुए बारबाडोस की सरजमीं पर अपना परचम लहराया था. टी20 विश्व कप से पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि रोहित शर्मा बारबाडोस में तिरंगा फहराएंगे. अब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी कर दी. तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.

Jay Shah On Champions Trophy 2025: जय शाह ने की ये भविष्यवाणी

जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि भारतीय टीम ने 13 सालों से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करते हुए साल 2024 में एक बार खिताब को अपने नाम किया है. एमएस धोनी के के बाद अब रोहित शर्मा ने ये कारनामा करके दिखाया है. टी20 विश्व कप 2024 को लेकर जय शाह ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. उन्होंने कहा था कि हम बारबाडोस की धरती पर अपना परचम लहराएंगे. अब जय शाह ने एक बार फिर अलग-अलग आईसीसी ट्रॉफी में तिरंगा फहराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर हमारे साथ 1.4 बिलियन लोगों का आशीर्वाद रहा तो हम चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप फाइनल में भी ऐसा ही करेंगे. CEAT अवॉर्ड पर बात करते हुए जय शाह ने कहा, ‘जैसा कि मैंने राजकोट में कहा था कि रोहित शर्मा बारबाडोस में तिरंगा गाड़ेंगे, यहां मैं कह रहा हूं कि हम चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल में भी वैसा ही करेंगे अगर हमें 1.4 बिलियन लोगों का आशीर्वाद मिला.’

ALSO READ: ICC Chairman Election: BCCI के बाद अब आईसीसी के बॉस बनेंगे जय शाह!

Jay Shah On Champions Trophy 2025: पाकिस्तान कर रहा है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के पास है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज फरवरी में हो रहा है. ये अभियान मार्च तक चलेगा. अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं? एक तरफ पाकिस्तान टूर्नामेंट होस्ट करने की जिद पर अड़ा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ अब तक बीसीसीआई की तरफ से पाकिस्तान का दौरा करने का कोई संदेश नहीं मिला है. माना जा रहा है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मोड में हो सकता है, जैसे 2023 का एशिया कप खेला गया था. हालांकि अभी इस बात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है कि टूर्नामेंट किस तरह से खेला जाएगा.

ALSO READ: ICC ने बांग्लादेश से छीनी मेजबानी, अब इस देश में खेला जाएगा Womens T20 World Cup 2024

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें