Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच के पहले ही ओवर में ओपनर बल्लेबाज फखर जमान चोटिल हो गए. शाहीन शाह अफरीदी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग ने कवर्स के ऊपर से गेंद को ड्राइव किया. मिड-ऑफ पर खड़े फखर जमान ने गेंद को बाउंड्री पर जाने से रोकने के लिए डाइव लगाई और वह अजीब तरह से गिर गए और ऐसा लग रहा था कि उनके घुटने या पीठ में चोट लग गई है.
चोट लगते ही मैदान से बाहर हुए जमान
फखर को काफी असहजता महसूस हो रही थी, इसलिए उन्होंने तुरंत मैदान से बाहर जाने का फैसला किया. मैदान के बाहर फिजियो ने उनकी देखभाल की. उनकी जगह पर कामरान गुलाम मैदान में आए. पीसीबी ने कहा कि फखर को मांसपेशियों में मोच आई है और आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी. फखर का चोटों का इतिहास रहा है. उनके घुटने की सर्जरी हो चुकी है और हैमस्ट्रिंग की समस्या भी रही है, जिसकी वजह से वह पहले भी खेल से दूर रहे हैं.
Fakhar Zaman Injury #iccchampionstrophy2025 pic.twitter.com/OUMQjknTr2
— yogendracrick (@cricketlover672) February 19, 2025
IND vs BAN: भारत को रहना होगा सावधान, बांग्लादेश ने इस खिलाड़ी पर लगाया सारा दांव
रमीज राजा ने बताया पाकिस्तान के लिए त्रासदी
कमेंट्री बॉक्स में मौजूद रमीज राजा ने कहा, ‘वह मैदान से बाहर हैं और काफी निराश लग रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर फखर जमान, जो वनडे में पाकिस्तान के प्रमुख स्ट्राइकर हैं, को चोट लग गई है, तो यह एक त्रासदी है.’ इयान स्मिथ ने कहा, ‘यह अजीब है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. फखर बहुत अच्छे फॉर्म में हैं. अगर वह शाम को बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका निभाने में सक्षम नहीं हैं, तो यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका है.’
इसी मैदान पर पाकिस्तान को हरा चुका है न्यूजीलैंड
जमान, बाबर आजम के साथ ओपनर बल्लेबाज हैं. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है और वह पिछले सप्ताह पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज जीतने के बाद कराची स्टेडियम की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. फाइनल में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को ही हराया था. कुल मिलाकर एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है.