13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या चली जाएगी मोहम्मद रिजवान की कप्तानी? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तोड़ी चुप्पी

Pakistan Cricket News: ,एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान ने अपने दो अनुभवी बल्लेबाजों मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को टीम में शामिल नहीं किया है. इसके बाद से रिजवान की वनडे कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं. इन चर्चाओं के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से बयान जारी किया गया है. पीसीबी ने मामले पर अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया.

Pakistan Cricket News: पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल जारी है. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) आगामी पुरुष एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. इस वजह से वनडे कप्तान के रूप में उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं और वे सुर्खियों में बने हुए हैं. सीमा पार से कई रिपोर्टों में कहा गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) रिजवान को वनडे कप्तान और शान मसूद को टेस्ट कप्तान बनाने पर विचार कर रहा है. हालांकि, पीसीबी ने आखिरकार इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. कैरेबियाई दौरे पर वेस्टइंडीज के हाथों सीरीज हारने के बाद से ही रिजवान के वनडे कप्तान बनने के भविष्य को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. मेहमान टीम तीन मैचों की सीरीज हार गई और आखिरी वनडे में उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं, जहां रिजवान की टीम 92 रनों पर ढेर हो गई. can Mohammad Rizwan lose his captaincy Pakistan Cricket Board breaks silence

कप्तानी में बदलाव नहीं करना चाहता PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हवाले से जियो सुपर ने बताया, पीसीबी में रिजवान और मसूद दोनों से कप्तानी छीनने को लेकर कोई चर्चा नहीं है. मसूद को हटाकर उनकी जगह सऊद शकील को नियुक्त करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. जियो की इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि रिजवान की कप्तानी का कार्यकाल फिलहाल सुरक्षित है और मौजूदा टी-20 कप्तान सलमान अली आगा 50 ओवर के प्रारूप में नेतृत्व की भूमिका संभालने की दौड़ में नहीं हैं. रिजवान वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोई कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 69 रन ही बना सके. उनका सर्वोच्च स्कोर पहले वनडे मैच में 53 रन था.

Asia Cup 2025 की टीम में शामिल नहीं हैं रिजवान

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को एशिया कप टीम में जगह नहीं मिली है और वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. रिजवान और बाबर आजम दोनों को प्लेइंग इलेवन में वापसी के लिए अपने स्ट्राइक रेट पर काम करने को कहा गया है. सलमान अली आगा एशिया कप में पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रिजवान और बाबर को टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया था, जिसमें टीम ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी. रिजवान की वनडे कप्तानी की बात करें तो उन्होंने बाबर आजम (Babar Azam) के कप्तान पद से हटने के बाद उनकी जगह यह जिम्मेदारी संभाली थी.

रिजवान और बाबर की ग्रेड गिरी

पिछले सप्ताह पीसीबी ने केंद्रीय अनुबंध सूची की घोषणा की थी, जिसमें बाबर और रिजवान दोनों को ग्रेड बी में शामिल कर दिया गया था. बोर्ड ने ग्रेड ए में एक भी क्रिकेटर को नहीं रखने का फैसला किया था. पाकिस्तान वापस आकर, टीम एशिया कप की शुरुआत से पहले अफगानिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी. पाकिस्तान को एशिया कप में भारत, यूएई और ओमान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. टीम अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ओमान के खिलाफ करेगी.

ये भी पढ़ें-

डॉन ब्रैडमैन के बाद क्रिकेट में डेब्यू करने वाले टेस्ट में नंबर 3 पर सफल बल्लेबाजों की लिस्ट में कहा हैं पुजारा

भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार कौन? सचिन तेंदुलकर ने नाम लेने से किया इंकार, कहा- कई दावेदार मौजूद

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, ये 4 खिलाड़ी टीम से बाहर

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel