Brett Lee: पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में बुरी तरह भद्द पिटने के बाद उसका सफर केवल 6 दिन में ही समाप्त हो गया. कराची में 19 फरवरी को खेले गए ओपनिंग मैच में ही न्यूजीलैंड ने उसे 60 रन से हराकर पस्त कर दिया. 29 साल बाद किसी तरह उसे आईसीसी के किसी इवेंट को होस्ट करने का मौका मिला था, लेकिन पाकिस्तान इसे पूरी तरह नहीं भुना पाया. वह 2029 के बाद 16 सालों में पहली होस्ट टीम बनी है, जिसे ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा है. इस भयावह प्रदर्शन के अनेक कारण हो सकते हैं, लेकिन एक कारण उसके पास स्थाई कोच का न होना भी है. अब ब्रेट ली ने पाकिस्तान के कोच बनने पर अपनी राय दी है. Champions Trophy 2025.
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए एक यूजर के कमेंट पर ब्रेट ली ने सवाल का जवाब जब उसने पूछा कि क्या आप कभी पाकिस्तान के कोच बनेंगे? ब्रेट ली ने कहा, मैंने दुनिया भर के विभिन्न खिलाड़ियों के लिए एक मेंटर और बॉलिंग कोच के रूप में काम किया है, लेकिन मुख्य कोच बनना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मेरा मानना है कि जो भी पाकिस्तान के अगले कोच के रूप में काम संभालेगा, उसे उचित स्तरों से गुजरना चाहिए – घरेलू टीमों से शुरुआत करना, अनुभव प्राप्त करना और शीर्ष पद संभालने से पहले टीम के मूल्यों को पूरी तरह से समझना. आप एक ऐसा कोच चाहते हैं जो पूरी तरह से टीम के साथ जुड़ा हो और उन्हें सफल होने का सबसे अच्छा अवसर दे सके. ” Will Brett Lee become Pakistan Coach.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories : मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम
चार साल में बदले 6 कोच
पिछले चार वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ में लगातार बदलाव किए हैं, जिससे टीम में स्थिरता की कमी साफ नजर आती है. इस पूरे समय में, टीम ने छह मुख्य कोच बदले, जिससे प्रबंधन की अस्थिरता और टीम के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव साफ दिखता है. पिछले साल की ही बात करें तो अप्रैल 2024 में गैरी कर्स्टन को व्हाइट-बॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया, लेकिन अक्टूबर 2024 में PCB के साथ मतभेदों के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया. इसी तरह, रेड-बॉल टीम के लिए अप्रैल 2024 में नियुक्त किए गए जेसन गिलेस्पी ने भी दिसंबर 2024 में बोर्ड के साथ असहमति के कारण अपना पद छोड़ दिया. उनके स्थान पर आकिब जावेद को अंतरिम कोच नियुक्त किया गया, जिन्हें दोनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी सौंपी गई.
जावेद ने अंत समय में पाकिस्तान की टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली, लेकिन ट्राई सीरीज में हार के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने पाकिस्तान की भद्द ही पिटवाई है. लगातार बदलते कोचिंग स्टाफ के कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम को स्थिरता की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. इससे न केवल टीम का प्रदर्शन प्रभावित हुआ है, बल्कि खिलाड़ियों के मनोबल पर भी असर पड़ा है. कोचिंग में इतनी बार बदलाव होने से रणनीति और योजना में निरंतरता बनाए रखना मुश्किल हो जाता है. PCB को अब अपने प्रबंधन और निर्णय लेने की प्रक्रिया में सुधार लाने की आवश्यकता होगी, ताकि टीम को एक स्थिर और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाया जा सके.
पाकिस्तान का अब तक का सबसे बेहतर कप्तान कौन
ब्रेट ली से इसी दौरान यह भी पूछा गया कि पाकिस्तान का अब तक का सबसे बेहतरीन कप्तान कौन है? इस पर ब्रेट ली ने कहा मुझे इमरान खान कहना होगा. ली ने कहा, “मैंने यहाँ कुछ नोट्स लिखे हैं—इमरान खान ने 48 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की, जिसमें जीत का प्रतिशत 30% रहा. अब, आपको शायद यह बहुत बढ़िया जीत का अनुपात न लगे, लेकिन वास्तव में यह पाकिस्तान का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. कई मैच ड्रॉ रहे, जिसका श्रेय उन सतहों की प्रकृति को दिया जा सकता है, जिन पर उन्होंने खेला, इसलिए आप उनकी कप्तानी के खिलाफ़ यह नहीं कह सकते.
ऑस्ट्रेलिया के दो विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे ब्रेट ली ने आगे कहा, “इमरान खान को महान बनाने वाली बात यह थी कि वे अपनी टीम को एक साझा लक्ष्य- जीत की ओर काम करने के लिए प्रेरित करते थे. मुझे याद है जब वे न्यू साउथ वेल्स आए और सिडनी ग्रेड क्रिकेट खेला. युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए मौजूदा पाकिस्तानी क्रिकेटर और कप्तान के साथ खेलने का यह एक शानदार अवसर था. वे एक शानदार लीडर थे.”
भारत-पाकिस्तान सीरीज कैसे हो सकती है? सुनील गावस्कर ने सुझाया उपाय, कहा- अगर सीमा पर…