17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीसीसीआई सचिव जय शाह को मिली एक और जिम्मेवारी, एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल बढ़ा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह का एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल शनिवार को सर्वसम्मति से 2024 एजीएम तक एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है.

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह का एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल शनिवार को सर्वसम्मति से 2024 एजीएम तक एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. कोलंबो में एसीसी एजीएम में यह निर्णय लिया गया था. शाह ने पिछले साल जनवरी में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन से एसीसी की बागडोर संभाली थी, जिससे वह एसीसी अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक बन गये.

स्वीकार किया पद 

एजीएम को संबोधित करते हुए, जय शाह ने कहा कि मैं एसीसी में अपने सभी सम्मानित सहयोगियों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे शुरू किए गए सभी कामों को पूरा करने के योग्य माना. मैं विनम्रतापूर्वक इस सम्मान को स्वीकार करता हूं और इस क्षेत्र में क्रिकेट के हमारे प्रिय खेल को व्यवस्थित करने, विकसित करने और बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.

Also Read: BCCI ने विश्व विजेता अंडर-19 खिलाड़ियों पर की पैसों की बरसात, जय शाह ने कैश रिवार्ड की घोषणा की
दिया आश्वासन

उन्होंने कहा कि एसीसी को लगातार कद में बढ़ने में सहायता करता रहूंगा. उन्होंने आगे कहा कि हम इस क्षेत्र में क्रिकेट के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, विशेष रूप से महिला क्रिकेट में अग्रणी काम को आगे बढ़ाते हुए और एसीसी द्वारा वर्ष भर क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले कई जमीनी स्तर के टूर्नामेंट में.

महामारी को लेकर बनेगा प्लान 

उन्होंने कहा कि महामारी हमारे पीछे है और मैं उत्सुक हूं कि हम एसीसी को यहां से मजबूती से आगे बढ़ने में मदद करें और कुछ नया करें. एसीसी अध्यक्ष के रूप में शाह का विस्तार श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा द्वारा प्रस्तावित किया गया था और एसीसी के सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से नामांकन का समर्थन किया गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel