12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup: यूएई में एशिया कप की मेजबानी करेगा BCCI, भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में, दोहरे मुकाबले की संभावना

Asia Cup 2025 Update: बीसीसीआई के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आगामी एशिया कप टी 20 टूर्नामेंट की मेजबानी करने का रास्ता साफ हो गया है. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एसीसी की बैठक के बाद यह फैसला हुआ, जिसमें सभी 25 सदस्य देशों ने आयोजन स्थल पर चर्चा के लिए हिस्सा लिया.

Asia Cup 2025 Update: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता सितंबर में संक्षिप्त रूप से फिर से शुरू होगी. अब बीसीसीआई के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आगामी एशिया कप टी 20 टूर्नामेंट की मेजबानी करने का रास्ता साफ हो गया है. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एसीसी की बैठक के बाद यह फैसला हुआ, जिसमें सभी 25 सदस्य देशों ने आयोजन स्थल पर चर्चा के लिए हिस्सा लिया. बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व इसके उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने वर्चुअली किया.

यह टूर्नामेंट यूएई में आयोजित किया जा रहा है क्योंकि भारत और पाकिस्तान ने 2027 तक सभी बहु राष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपने सभी मैच तटस्थ स्थानों पर खेलने के लिए पारस्परिक रूप से सहमति व्यक्त की है. एसीसी के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘बीसीसीआई यूएई में एशिया कप की मेजबानी करेगा. भारत के अपने सभी मैच दुबई में खेलने की संभावना है. कार्यक्रम पर अब भी विचार-विमर्श चल रहा है.’’

एशिया कप का यह चरण टी20 प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है क्योंकि खेल के सबसे छोटे प्रारूप का अगला आईसीसी विश्व कप फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा. यह टूर्नामेंट सितंबर में दो सप्ताह से थोड़ा अधिक समय तक चलेगा. इसे महीने के अंतिम सप्ताह से पहले समाप्त करना होगा, क्योंकि इसी समय भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलनी है.

तीन अंतरराष्ट्रीय मैदानों में से टूर्नामेंट के लिए दुबई और अबुधाबी के इस्तेमाल किए जाने की संभावना है. प्रसारकों और प्रायोजकों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस बात की पूरी संभावना है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा क्योंकि दोनों टीमों के बीच अगर फाइनल नहीं होता है तो कम से कम दो मैच होंगे (ग्रुप लीग और सुपर सिक्स).

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘हमारे उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एसीसी बैठक में शामिल हुए. वह सदस्यों को जानकारी देंगे. मैं अटकलों पर विश्वास नहीं करता इसलिए आपको कुछ दिनों में आधिकारिक तौर पर पता चल जाएगा.’’

ढाका में एसीसी अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने भी महाद्वीपीय प्रतियोगिता में संभावित भारत-पाक मैच के बारे में पूछे जाने पर कुछ नहीं बताया. नकवी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे. हमने बीसीसीआई के साथ चर्चा की थी और कुछ मुद्दे हैं जिन्हें हम जल्द ही सुलझा लेंगे. सभी 25 सदस्य बैठक में या तो शारीरिक रूप से या वर्चुअली शामिल हुए. हम सभी एकमत हैं.’’

यह भी पता चला है कि बीसीसीआई के दबाव के कारण एजेंडे के 10 मुद्दों में से केवल दो पर ही चर्चा हुई. एजेंडे में पारित एकमात्र मुद्दा एसीसी के तत्वावधान में विकासशील देशों के लिए अनुदान से संबंधित है. नकवी ने कहा, ‘‘हम सभी ने क्रिकेट के लिए काम करने का फैसला किया है. हममें से कोई भी अपने संगठन में राजनीति नहीं चाहता और हमारी बैठक बहुत अच्छी रही. उम्मीद है कि हम इसी तरह काम करते रहेंगे.’’

जब बीसीसीआई प्रतिनिधि के बैठक में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं होने के बारे में उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो नकवी ने इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई मुद्दा नहीं है. हाल में मैं सिंगापुर में आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में शामिल नहीं हो सका.”

रिपोर्ट- भाषा

ये भी पढ़ें:-

41 की उम्र में एबी डिविलियर्स ने मचाया हाहाकार, 41 गेंद में शतक जड़कर इंग्लैंड को रौंदा, देखें वीडियो

भड़के मोहम्मद सिराज और बेन डकेट में हुई तीखी बहस, चौथे टेस्ट में भी शुरू हो गई तनातनी, वीडियो

पंत ने दिला दी अनिल कुंबले की याद, मांजरेकर ने सुनाया 23 साल पुराना किस्सा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel