7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी जैसा छक्का मारने के लिए मांगा था माही का बल्ला, लेकिन धौनी ने रख दी थी ये शर्त : सब्बीर रहमान

सब्बीर रहमान ने किया खुलासा, 2019 विश्व कप में धौनी के द्वारा स्टंपिंग मिस करने पर कसा था तंज

दुनिया के बेहतरीन विकेट कीपर बल्लेबाजों में शुमार महेंद्र सिंह धौनी अपने तेज तरार स्टंपिंग और बेहतरीन कैच के लिए जाने जाते हैं, कई बार तो ऐसा हुआ कि उन्होंने अपने स्टंपिंग के बलबूते मैच का रुख मोड़ दिया था और उस मैच में भारत को जीत मिल चुकी है. 2016 का बांग्लादेश के साथ वर्ल्ड कप मैच भी कुछ इसी तरह का था जहां धौनी ने अपने फुर्तीले रन आउट की वजह से भारत को 1 रन से रोमांचक जीत दिला दी थी.

लेकिन उस मैच में धौनी ने एक और बेहतरीन स्टमपिंग की थी जो कि मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, वो स्टंपिंग था सब्बीर रहमान का, सब्बीर रहमान उस मैच में बहुत अच्छे टच में दिखाई पड़ रहे थे लेकिन धौनी ने उस मैच में उसे स्टमपिंग करके मैच का थोड़ा सा रुख भारत की तरफ मोड़ दिया था और वो 26 रन बना कर आउट हो गए थे. लेकिन बांग्लादेश के इस ऑल राउंडर ने एक और घटना के बारे में बताया है जहां धौनी उन्हें स्टंप करने से चूक गए थे. ये घटना विश्व कप 2019 की है. गेंदबाजी कर रहे थे चहल. लेकिन उसकी एक गेंद को आगे बढ़कर मारने की कोशिश में रहमान चूक गए.

और बॉल सीधे महेंद्र सिंह धौनी के दस्तानों में चली गयी. लेकिन रहमान समय रहते क्रीज पर वापस आ चुके थे. उसके बाद रहमान ने उन पर तंज कसते हुए कहा ” आज नहीं” इस बांग्लादेशी ऑल राउंडर ने उस पल को भी याद किया जब उन्होंने इस दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज से बड़े बड़े छक्के मारने के रहस्य के बारे में पूछा था.

उन्होंने कहा था कि आपके बल्ले में क्या खास बात है कि जो भी गेंद आप मारते हैं वो छक्के के लिए जाता है, इसका जवाब देते हुए धौनी ने कहा सब आत्म विश्वास का खेल है. तब उन्होंने उनसे उनका बैट मांगा था, तब धौनी ने रहमान से कहा था कि वो उसे अपना बल्ला दे सकते हैं लेकिन शर्त ये है कि वो उस बल्ले का उपयोग भारत के खिलाफ नहीं कर सकते हैं. वो उस बल्ले का इस्तमाल अन्य टीमों के खिलाफ कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें