7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस वजह से T20 World Cup के लिए भारत नहीं आना चाहती बांग्लादेशी टीम, ICC को भेजे ईमेल से हुआ खुलासा

T20 World Cup: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को सूचित किया है कि वह सुरक्षा चिंताओं की वजह से अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं भेजना चाहता. बोर्ड ने आईसीसी से अपने सभी मैच भारत के बाहर शिफ्ट करने का आग्रह किया है. यह सब मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल से बाहर करने के बाद हुआ है.

T20 World Cup: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश के मैचों को भारत से बाहर के स्थानों पर शिफ्ट करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से औपचारिक रूप से अनुरोध किया है. बीसीबी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला दिया है. बीसीबी ने कहा कि बांग्लादेशी टीम की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के कारण टीम भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले 2026 टी20 विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएगी. यह घटनाक्रम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने के बाद सामने आया. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचारों के संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने केकेआर को निर्देश दिया था कि मुस्तफिजुर को आईपीएल 2026 टीम से बाहर कर दिया जाए.

बांग्लादेश को है खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के निदेशक मंडल की रविवार को एक आपातकालीन बैठक हुई, जिसमें भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 से संबंधित हालिया घटनाक्रमों पर चर्चा की गई. बीसीबी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘बोर्ड ने पिछले 24 घंटों के घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए स्थिति की विस्तृत समीक्षा की और भारत में खेले जाने वाले मैचों में बांग्लादेश राष्ट्रीय टीम की भागीदारी से संबंधित समग्र परिस्थितियों पर गहरी चिंता व्यक्त की. मौजूदा स्थिति का गहन आकलन करने और भारत में बांग्लादेशी दल की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के मद्देनजर बांग्लादेश सरकार की सलाह पर विचार करते हुए, निदेशक मंडल ने संकल्प लिया है कि मौजूदा परिस्थितियों में बांग्लादेश राष्ट्रीय टीम टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाएगी.’ Bangladesh team not want to come to India for T20 World Cup because this

किसी और देश में खेलना चाहता है बांग्लादेश

विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि बीसीबी ने खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आईसीसी से बांग्लादेश के सभी मैचों को भारत से बाहर के स्थानों पर स्थानांतरित करने का औपचारिक अनुरोध किया है और तत्काल प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहा है. बयान में कहा गया, ‘इस फैसले के मद्देनजर, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता के रूप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से औपचारिक रूप से अनुरोध किया है कि वह बांग्लादेश के सभी मैचों को भारत से बाहर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने पर विचार करे. बोर्ड का मानना ​​है कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों, बोर्ड सदस्यों और अन्य हितधारकों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए ऐसा कदम आवश्यक है.’

केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को किया रिलीज

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से स्थिति को समझने और इस मामले पर तत्काल प्रतिक्रिया देने की उम्मीद जताई है. केकेआर द्वारा जारी एक मीडिया एडवाइजरी में मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने की पुष्टि की गई और कहा गया, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स पुष्टि करता है कि बीसीसीआई/आईपीएल, आईपीएल के नियामक के रूप में, उसे आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन से पहले मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर करने का निर्देश दिया गया है.’ केकेआर का यह फैसला बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि शीर्ष क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को हालिया घटनाक्रमों के मद्देनजर टीम से बाहर करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें…

T20 World Cup के लिए बांग्लादेश टीम का भारत आने से इनकार, ICC को भेजा ईमेल

IPL 2026 के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाएगा बांग्लादेश, मुस्तफिजुर को रिलीज करने से बढ़ा विवाद

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel