18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार साल बाद श्रीलंका का दौरा करेगा बांग्लादेश, तीनों फॉर्मेट की होगी सीरीज, कुल इतने मुकाबले में होगी भिड़ंत

BAN vs SL: बांग्लादेश की टीम चार साल बाद जून-जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएगी, जहां दोनों देशों के बीच तीनों फॉर्मेट क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी. यह दौरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की भी शुरुआत करेगा.

BAN vs SL: बांग्लादेश की टीम जून और जुलाई महीने में चार साल बाद श्रीलंका दौरे पर जाएगी, जहां दोनों देशों के बीच तीनों फॉर्मेट वाली सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे में दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले शामिल होंगे. यह टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत करेगी. दोनों टेस्ट मुकाबले जून में गॉल और कोलंबो में खेले जाएंगे. वनडे सीरीज की शुरुआत 2 जुलाई से होगी. इसमें पहला वनडे कोलंबो में खेला जाएगा. दूसरा भी कोलंबो में ही 5 जुलाई को होगा और अंतिम पल्लेकल में खेला जाएगा. टी20 सीरीज की शुरुआत 10 जुलाई से होगी. तीन टी20 मुकाबले क्रमश: पल्लेकल (10 जुलाई), दांबुला (13 जुलाई) और कोलंबो (16 जुलाई) में खेले जाएंगे.

श्रीलंका दौरे से पहले बांग्लादेश को एशिया में टी20 सीरीज खेलनी है. वे पहले यूएई जाएंगे, जहां दो टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, इसके बाद पाकिस्तान में पांच टी20 मैचों की सीरीज होगी. वहीं बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आखिरी दौरे की बात करें, तो तब उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से गंवाई थी. पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जबकि दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने 209 रन से जीत हासिल की थी. 

हाल ही में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ की, जिसमें मेहदी हसन मिराज ने दो टेस्ट में तीन बार पांच विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, श्रीलंका की आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर हुई थी. उन्होंने दो टेस्ट की सीरीज गंवाई, लेकिन वनडे में वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया.

इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमों की ओर से अभी टीमों का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लिटन दास को टीम का नया टी20 कप्तान नियुक्त किया है. इससे पहले नजमुल हसन शांटो टीम के कप्तान थे. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र 2025-27 के लिए बांग्लादेश और श्रीलंका अपने अभियान शुरू करेंगे.  


BAN vs SL: टेस्ट मैच पूरा कार्यक्रम

17-21 जून: पहला टेस्ट- गॉल
25-29 जून: दूसरा टेस्ट- कोलंबो

BAN vs SL: वनडे मैच पूरा कार्यक्रम

2 जुलाई: पहला वनडे- कोलंबो
5 जुलाई: दूसरा वनडे- कोलंबो
8 जुलाई: तीसरा वनडे- पल्लेकेले

BAN vs SL: टी20 मैच पूरा कार्यक्रम

10 जुलाई: पहला टी20- पल्लेकल
13 जुलाई: दूसरा टी20- दांबुला
16 जुलाई: तीसरा टी20- कोलंबो

मोहम्मद सिराज को मिली हीरे की अंगूठी, रोहित शर्मा ने दिया खास तोहफा, Video

IPL 2025 Playoff Scenario: टॉप 7 के बीच प्लेऑफ की जंग, ऐसे हैं सभी के समीकरण

‘मैं टीम इंडिया का अगला सचिन तेंदुलकर बनूंगा’, जब विराट ने टीचर से किया था वादा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel