19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Babar Azam: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, औसत में भी छोड़ा पीछे

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस समय प्रचंड़ फॉर्म में चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बाबर आजम ने लगातार दो शतक जमाया और अपनी टीम को न केवल लगातार दो मैच में जीत दिलाया, बल्कि सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमाया.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस समय प्रचंड़ फॉर्म में चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बाबर आजम ने लगातार दो शतक जमाया और अपनी टीम को न केवल लगातार दो मैच में जीत दिलाया, बल्कि सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमाया. बाबर ने लगातार दो शतक जमाकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (virat kohli) के दो-दो बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

बाबर ने वनडे में जमाया 16वां शतक

बाबर आजम ने वनडे में अपना 16वां शतक पूरा कर लिया. इसके साथ ही सबसे तेज 15वां और 16वां शतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. इस मामले में बाबर ने विराट कोहली का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिया. लेकिन अब बाबर ने विराट कोहली के एक और बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

Also Read: Babar Azam Lifestyle: एमएस धोनी ही नहीं बाबर आजम भी हैं महंगी कार और बाइक के शौकीन, जीते हैं बेहद लग्जरी लाइफ

वनडे में बाबर आजम का औसत विराट कोहली से बेहतर

वनडे में लगातार दो शतक जमाकर बाबर आजम ने अपना औसत और भी बेहतर कर लिया है. साथ विराट कोहली केा इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली का वनडे में 58.07 का औसत है. जबकि बाबर आजम का औसत वनडे में अब 59.18 का औसत हो गया है. बाबर अबतक 86 वनडे खेले चुके हैं, जिसमें 84 पारियों में 16 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 4261 रन बना लिये हैं. जबकि विराट कोहली की बात करें , तो 260 वनडे की 251 पारियों में 43 शतक और 64 अर्धशतक की मदद से 12311 रन बना लिये हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर आजम ने बनाये सबसे अधिक रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे अधिक रन बनाया. पहले मैच में उन्होंने 72 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 57 रन बनाये. जबकि दूसरे वनडे में 83 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 114 रन बनाये. वहीं तीसरे और आखिरी वनडे में बाबर ने 115 गेंदों में 12 चौकों की मदद से नाबाद 105 रन बनाया. बाबर की बेहतरीन पारी के दम पर ही पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में पिछड़ने के बाद सीरीज 2-1 से जीता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें