19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AUS vs SA: केशव महाराज के आगे पस्त हुए कंगारू, सीरीज में साउथ अफ्रीका का धमाकेदार आगाज

AUS vs SA, Keshav Maharaj: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज का पहला मैच खत्म हो गया है. साउथ अफ्रीका ने केशव महराज के पांच विकेट की मदद से इस मैच को 98 रन से अपने नाम कर लिया.

AUS vs SA, Keshav Maharaj: साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 98 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 296 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 198 रन ही बना सकी. यह जीत साउथ अफ्रीका की ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कंगारुओं के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी जीत साबित हुई.

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अफ्रीका की सबसे बड़ी जीत

साउथ अफ्रीकी टीम ने इस मुकाबले को 98 रनों से अपने नाम कर इतिहास रच दिया. वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले 1994 में पर्थ में खेले गए मैच में अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 82 रनों से हराया था. लेकिन इस बार टीम ने अपने प्रदर्शन से नया रिकॉर्ड बना डाला. मैच के दौरान साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने शानदार योगदान दिया, जिसकी बदौलत टीम ने कंगारुओं को मात दी.

AUS vs SA: ओपनर्स ने दी दमदार शुरुआत

साउथ अफ्रीकी टीम के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत देकर टीम को मजबूत नींव दी. एडन मार्करम ने 82 रनों की लाजवाब पारी खेली, वहीं उनके साथी रियान रिकेल्टन ने 33 रनों का योगदान दिया. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की अहम साझेदारी की. इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ने 65 रन बनाए, जबकि मैथ्यू ब्रीट्जके ने 56 गेंदों में 57 रन ठोके. इन अहम पारियों की मदद से साउथ अफ्रीकी टीम ने 296 रन बनाए. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने चार विकेट जरूर चटकाए, लेकिन वे भी 57 रन खर्च कर बैठे.

केशव महाराज का जलवा

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी की और 96 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली. लेकिन उनके आउट होते ही पूरी टीम लड़खड़ा गई और 40.5 ओवरों में 198 रन पर सिमट गई. मार्श के अलावा बेन ड्वार्शुइस ने 33 और ट्रेविस हेड ने 27 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए. इस जीत के हीरो बने लेफ्ट-आर्म स्पिनर केशव महाराज, जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. उनके सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज असहाय नजर आए. महाराज ने 33 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे.

ये भी पढ़ें-

टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने लगाया शतक, बुची बाबू ट्रॉफी में किया धमाकेदार आगाज

एशिया कप 2025 में गिल की चांदी, टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस खिलाड़ी का कटा पत्ता

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें, 2 मिनट में जानिए

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel