Asia Cup 2025, Shubhman Gill: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान मंगलवार को किया गया, जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया. इस टीम से कई बड़े नाम टीम से बाहर रहे. बीसीसीआई मुख्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 कप्तान सूर्यकुमार और चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने टीम की घोषणा की, जिसमें बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया भी शामिल हुए. इससे पहले दो दौरों पर अक्षर पटेल भारतीय टीम में उपकप्तान थे, लेकिन उनके फिट होने और टीम में होने के बाद भी मैनेजमेंट ने शुभमन गिल को एशिया कप के लिए बतौर उप कप्तान चुना है.
शुभमन गिल बने उपकप्तान
शुभमन गिल ने टी20 विश्व कप के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर नई टीम की कप्तानी की थी, अब जुलाई 2024 के बाद पहली बार टी20आई खेलेंगे. 21 टी20आई मैचों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, औसत 30.42 और स्ट्राइक रेट 139.27 रहा है. उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं, सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126* है. वे पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भी सूर्यकुमार के डिप्टी थे. इसके बाद उन्हें टेस्ट सीज़न (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड टूर और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी) पर फोकस करने के लिए टी20 से बाहर रखा गया.
अजित आगरकर ने कहा, “हमने उनमें लीडरशिप क्वालिटी देखी है. इंग्लैंड दौरे पर उनकी बल्लेबाजी उम्मीद से कहीं बेहतर रही. कप्तान रहते हुए दबाव में उन्होंने जिस तरह प्रदर्शन किया, वह शानदार है.”
सूर्यकुमार ने भी कहा “पिछली बार जब उन्होंने भारत के लिए खेला था, तब वह श्रीलंका दौरे पर उप-कप्तान थे. उसके बाद टेस्ट क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी में व्यस्त रहे. टी20 खेलने का मौका नहीं मिला. अब वह टीम में हैं और हमें खुशी है.”
IPL 2025 और इंग्लैंड में गिल का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में गिल ने 15 पारियों में 650 रन बनाए, औसत 50 और स्ट्राइक रेट 155.87 रहा. उन्होंने छह अर्धशतक जमाए, सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93* रहा और वे टूर्नामेंट के चौथे सबसे बड़े रन-स्कोरर बने.
इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट की सीरीज़ में गिल ने नई टीम को रोहित शर्मा, विराट कोहली और अश्विन जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में शानदार कप्तानी कर 2-2 से ड्रॉ कराया. उन्होंने 754 रन बनाए, जिनमें चार शतक शामिल थे, सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रहा.
अक्षर पटेल थे पहले उपकप्तान
पिछले लगभग एक साल से टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल टीम के उपकप्तान थे और उन्होंने श्रीलंका दौरे से यह जिम्मेदारी संभाली थी. लेकिन अब गिल को उप कप्तान बनाकर पटेल से यह जिम्मेदारी वापस ले ली गई है.
सालामी जोडी पर बोले आगरकर
ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर आगरकर ने कहा “अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन फॉर्म में हैं और गिल भी दावेदारी में हैं. फाइनल इलेवन और ओपनिंग कॉम्बिनेशन का फैसला दुबई में पिच और कंडीशन देखकर होगा. शुभमन, संजू और अभिषेक तीनों ही अच्छे विकल्प हैं.”
एशिया कप में टीम का शेड्यूल
भारत अपना अभियान 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में शुरू करेगा. इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा. आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेला जाएगा.
इसके बाद टूर्नामेंट सुपर-4 चरण में जाएगा, जिसमें हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें क्वालीफाई करेंगी. अगर भारत ग्रुप-ए में पहले नंबर पर रहता है तो उसके सभी सुपर-4 मैच दुबई में होंगे. अगर दूसरा स्थान आता है तो एक मैच अबू धाबी और बाकी दो दुबई में होंगे. सुपर-4 चरण 20 से 26 सितंबर तक चलेगा और 28 सितंबर को दुबई में फाइनल होगा.
एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल.
ये भी पढ़ें-
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें, 2 मिनट में जानिए
महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस विस्फोटक बल्लेबाज को किया टीम से बाहर, देखें लिस्ट

