21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया का जीत से आगाज, पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी, भारत पर खतरे के बादल मंडराए

AUS vs SA, Australia win 1st T20I: मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने डार्विन में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराकर लगातार 9वीं टी20 जीत दर्ज की. कंगारू टीम ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी की और अब भारत का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है.

AUS vs SA, Australia Won 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मिचेल मार्श की अगुवाई में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और शानदार जीत दर्ज की है. डार्विन के मैदान पर खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस जीत के साथ न केवल ऑस्ट्रेलिया ने अपनी लगातार जीत का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि पाकिस्तान की बराबरी करते हुए एक नए कीर्तिमान के करीब पहुंच गया.

पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 178 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 161 रन ही बना सकी और 17 रनों से मुकाबला गंवा बैठी. इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया को अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार 9वीं जीत दिलाई, जो उनका नया रिकॉर्ड है. इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ सिलसिला लगातार 8 जीत का था.

लगातार 9 जीत, पाकिस्तान की बराबरी

मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का टी20 में प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद शानदार रहा है. साउथ अफ्रीका पर जीत ने कंगारू टीम को पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका दिया है, जिसने लगातार 9 टी20 मुकाबलों में जीत हासिल की थी. अब अगर ऑस्ट्रेलिया अगले चार टी20 मैच भी जीत लेता है, तो वह टीम इंडिया के रिकॉर्ड को तोड़ देगा.

भारतीय टीम ने नवंबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे. यह सिलसिला रोहित शर्मा की कप्तानी में आया था और तब टीम ने न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों को हराया था. ऑस्ट्रेलिया के पास अब यह मौका है कि वह अगले चार मैच जीतकर भारत को पीछे छोड़ते हुए लगातार जीत के मामले में टॉप-5 में शामिल हो जाए.

यूगांडा के नाम सबसे लंबा जीत का सिलसिला

हालांकि टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा लगातार जीत का रिकॉर्ड इस समय यूगांडा के नाम है, जो फिलहाल भी जारी है. यूगांडा ने अपने पिछले 17 टी20 मैचों में जीत दर्ज की है. इसके बाद स्पेन की टीम लगातार 15 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. जापान 14 जीत के साथ तीसरे, जबकि मलेशिया और बरमूडा 13-13 जीत के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं. भारत, अफगानिस्तान, रोमानिया और यूएई ने 12-12 जीत हासिल की हैं और ये टीमें संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया का यह शानदार प्रदर्शन टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी के लिहाज से भी बेहद अहम है. टीम इस समय बेहतरीन लय में है और अगर मिचेल मार्श की कप्तानी में यह जीत का सिलसिला जारी रहता है, तो वे न केवल बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, बल्कि टूर्नामेंट में खिताब के प्रबल दावेदार भी बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया के उप कप्तान की रेस तेज, इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे

AUS vs SA: मिचेल मार्श ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के लिए T20I में किया अनोखा कारनामा

‘धोनी से आगे निकल जाएंगे पंत’, इंग्लैंड सीरीज के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने जमकर की तारीफ

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel