22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AUS vs SA: हेड और मार्श ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाई सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 250 रन की साझेदारी कर वनडे इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाया.

AUS vs SA 3rd ODI: ग्रेट बैरियर रीफ एरीना, मैके में खेले जा रहे तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नया इतिहास रच दिया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 250 रन जोड़कर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस रिकॉर्ड से पहले इंग्लैंड की जोड़ी विक्रम सोलंकी और मार्कस ट्रेस्कोथिक सबसे आगे थी, जिन्होंने 2003 में द ओवल पर 200 रन बनाए थे.

सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स ने बेहतरीन तालमेल दिखाया और आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. हेड और मार्श ने शुरुआत से ही रन बनाने की रफ्तार पकड़ी और साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव डाल दिया.

उनकी यह 250 रनों की साझेदारी अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में किसी भी टीम की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के विक्रम सोलंकी और मार्कस ट्रेस्कोथिक के नाम था, जिन्होंने 200 रन की साझेदारी की थी.

इतना ही नहीं, भारतीय दिग्गज जोड़ी सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने भी 2001 में 193 रन जोड़े थे. वहीं वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल और क्रिस गेल ने 2004 में 193 रन बनाए थे. लेकिन अब इन सभी को पीछे छोड़ते हुए हेड और मार्श की जोड़ी इस सूची में सबसे ऊपर पहुंच गई है.

ऑस्ट्रेलिया की वनडे में 250+ की ओपनिंग साझेदारी

वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने कई बार अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से रिकॉर्ड बनाए हैं. यह पांचवीं बार है जब कंगारू टीम के ओपनर्स ने 250 या उससे ज्यादा रन की ओपनिंग साझेदारी की है.

इसमें ट्रैविस हेड और डेविड वार्नर की जोड़ी का नाम कई बार शामिल है.

  • 284 रन – ट्रैविस हेड और डेविड वार्नर बनाम पाकिस्तान, एडिलेड, 2017
  • 269 रन – ट्रैविस हेड और डेविड वार्नर बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 2022
  • 259 रन – मिचेल मार्श और डेविड वार्नर बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2022
  • 258 रन – एरोन फिंच और डेविड वार्नर बनाम भारत, वानखेड़े, 2020
  • 250 रन – ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श बनाम साउथ अफ्रीका, मैके, 2025

दोनों ओपनर्स ने जड़े शतक

मैके वनडे में ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श दोनों ने शतक जड़े.

  • ट्रैविस हेड ने 103 गेंदों पर 142 रन की पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
  • मिचेल मार्श ने 100 रन बनाए और अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाए.

यह वनडे क्रिकेट में आठवीं बार था जब ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक ही मैच में शतक जमाए. इससे पहले डेविड वार्नर और एरोन फिंच जैसी जोड़ियां ऐसा कारनामा कर चुकी हैं.

साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की लगी क्लास

साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के लिए यह मुकाबला बेहद कठिन साबित हुआ. पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थी और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने इस अवसर का भरपूर फायदा उठाया.

हेड और मार्श ने आक्रामक शुरुआत कर गेंदबाजों को झुकने पर मजबूर कर दिया. हर ओवर में बाउंड्रीज निकलती रहीं और रन रेट लगातार तेज बना रहा. अफ्रीकी गेंदबाज न तो स्विंग से हेड और मार्श को परेशान कर सके, न ही स्पिन से कोई फर्क पड़ा. उनकी कोशिशें लगातार नाकाम साबित हुईं और बल्लेबाजों ने हर मौके पर गेंद को मैदान के कोनों में पहुंचाया. यह साझेदारी न केवल मैच का रुख बदलने वाली रही बल्कि साउथ अफ्रीकी टीम के लिए मानसिक दबाव का कारण भी बनी.

रिकॉर्ड बुक में सुनहरी इबारत

ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श की 250 रनों की यह साझेदारी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गई है. यह केवल एक बड़ी साझेदारी नहीं थी, बल्कि यह टीम की मजबूती और गहराई का भी सबूत है. ट्रैविस हेड पहले भी डेविड वार्नर के साथ कई शानदार रिकॉर्ड बना चुके हैं, लेकिन मार्श के साथ उनकी यह बड़ी साझेदारी खास है क्योंकि यह साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ आई.

ये भी पढ़ें-

पुजारा की वो पारियां जिन्होंने बटोरी सुर्खियां, SENA देशों में लहराया भारत का परचम

CPL 2025: पोलार्ड का धमाका, ऐसा करने वाले लीग के पहले खिलाड़ी बने, रचा इतिहास

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel