AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलियाई टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पहले मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के ऑलराउंडर सीन एबॉट (Sean Abbott) हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पर्थ टेस्ट से बाहर हो गए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) की चोट गंभीर नहीं है और उनकी रिपोर्ट में किसी तरह की मांसपेशी खिंचाव (muscle strain) की पुष्टि नहीं हुई है.
सीन एबॉट पर्थ टेस्ट से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर सीन एबॉट हाल ही में शेफील्ड शील्ड सीजन में खेल रहे थे, लेकिन उसी दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या हो गई. जांच के बाद टीम प्रबंधन ने उन्हें पहले टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया. एबॉट का बाहर होना टीम के लिए चिंता का विषय है क्योंकि वे गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. यह चोट ऐसे समय आई है जब टीम पहले से ही कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर परेशान है.
जोश हेजलवुड की चोट गंभीर नहीं
इसी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी दाईं जांघ (hamstring) में हल्का खिंचाव महसूस हुआ था, जिसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए. हालांकि, बाद में कराए गए स्कैन में कोई गंभीर चोट नहीं पाई गई. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, हेजलवुड को बस एहतियातन आराम दिया गया है ताकि वे पर्थ टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट हो सकें. टीम प्रबंधन उम्मीद कर रहा है कि वे जल्द ही नेट्स में अभ्यास शुरू करेंगे.
पैट कमिंस पहले से ही बाहर
ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस पहले ही पर्थ टेस्ट से बाहर हैं. वे हाल में पीठ की चोट से उबर रहे हैं और खुद को आने वाले मैचों के लिए तैयार कर रहे हैं. कमिंस ने कहा कि वे इस समय अपनी रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं और पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द टीम में वापसी कर सकें. कमिंस ने बताया कि जोश को मैंने नजदीक से देखा, वह काफी आत्मविश्वास में दिखा. स्कैन रिपोर्ट भी ठीक आई है, इसलिए उम्मीद है कि वह समय पर फिट हो जाएगा. हम सभी उसके जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं.
गाबा टेस्ट को लेकर कमिंस का बयान
कमिंस ने आगे कहा कि वे आने वाले हफ्तों में गाबा टेस्ट को ध्यान में रखकर अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि मैं पर्थ टेस्ट तक करीब 100 प्रतिशत फिट हो जाऊं. चोट के बाद वापसी हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है, लेकिन मैं अपने रिहैब पर पूरा फोकस कर रहा हूं. हमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप स्थान बनाए रखना है. ऑस्ट्रेलिया की टीम प्रबंधन उम्मीद कर रहा है कि कप्तान कमिंस दूसरे या तीसरे टेस्ट तक मैदान पर वापसी कर लेंगे.
पर्थ में 21 नवंबर से होगा मुकाबला
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इस नए चक्र WTC 2025-27 की शुरुआत 21 नवंबर से पर्थ में होगी. ऑस्ट्रेलिया इस बार भी अपने घरेलू मैदान पर जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगा. यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, जहां ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य होगा कि वह टॉप स्थान पर बने रहे. वहीं इंग्लैंड की टीम इस बार पिछली गलतियों को सुधारने और अंक तालिका में ऊपर चढ़ने के इरादे से उतरेगी. दोनों टीमों के बीच हमेशा की तरह यह सीरीज बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
Ranji Trophy: जम्मू-कश्मीर ने बनाया नया कीर्तिमान, 65 साल बाद रणजी मुकाबले में दी दिल्ली को मात

